‘बाइडेन के ऑटोपेन से साइन किए सारे ऑर्डर रद्द’, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, साथ में दी ये धमकी

Date:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि जो भी दस्तावेज पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऑटोपेन से साइन किए थे, वे सभी रद्द होंगे। ट्रंप ने बाइडेन पर नियंत्रण खोने और स्टाफ पर निर्भर रहने का आरोप लगाया।

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जो भी दस्तावेज पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऑटोपेन मशीन से साइन किए थे, वे सब अब रद्द हो गए हैं। ट्रंप ने दावा किया कि बाइडेन के लगभग 92 फीसदी ऑर्डर इसी मशीन से साइन हुए थे। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘स्लीपी जो बाइडेन ने ऑटोपेन से जो भी कागजात साइन किए, वे सब टर्मिनेट किए जाते हैं। उनका कोई कानूनी असर नहीं रहेगा। ऑटोपेन का इस्तेमाल तभी जायज है जब राष्ट्रपति खुद खास तौर पर इजाजत दे।’

‘जो बाइडेन इस प्रक्रिया में शामिल ही नहीं थे’
ट्रंप ने आगे कहा कि बाइडेन के सारे एग्जेक्यूटिव ऑर्डर और बाकी जो भी चीजें उन्होंने सीधे अपने हाथ से साइन नहीं कीं, वे सब रद्द की जाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बाइडेन के आसपास के ‘रैडिकल लेफ्ट के पागल लोगों’ ने ओवल ऑफिस में रिजॉल्यूट डेस्क के इर्द-गिर्द घेर कर उनसे राष्ट्रपति पद छीन लिया था। ट्रंप ने चेतावनी दी, ‘जिन लोगों ने ऑटोपेन चलाया, उन्होंने गैर-कानूनी तरीके से ऐसा किया। जो बाइडेन इस प्रक्रिया में शामिल ही नहीं थे। अगर बाइडेन कहें कि उनके स्टाफ ने उनकी इजाजत से ऐसा किया, तो उन पर झूठी गवाही का मुकदमा चलाया जाएगा।’

‘बाइडेन अपने राष्ट्रपति काल में कंट्रोल में नहीं थे’
बता दें कि ट्रंप लंबे समय से कहते आए हैं कि उम्र और दिमागी हालत की वजह से बाइडेन अपने कार्यालय पर कंट्रोल नहीं रख पाते थे। उन्होंने पहले भी कई बार बाइडेन के ऑटोपेन इस्तेमाल करने पर सवाल उठाए थे। हालांकि व्हाइट हाउस में ऑटोपेन का इस्तेमाल दशकों से आम बात रही है, लेकिन ट्रंप का कहना है कि बाइडेन की इस पर निर्भरता साबित करती है कि वह अपने राष्ट्रपति काल में असल कंट्रोल में नहीं थे। इसी दिन ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला सुनाया। उन्होंने कहा कि अब सभी ‘तीसरी दुनिया के देशों’ से अमेरिका में आने वाली इमिग्रेशन को हमेशा के लिए रोक दिया जाएगा ताकि बाइडेन के समय में आए लाखों गैर-कानूनी प्रवासियों को बाहर निकाला जा सके।

‘थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाली इमिग्रेशन रोक रहा हूं’
ट्रंप ने लिखा, ‘मैं सभी थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाली इमिग्रेशन को स्थायी रूप से रोक रहा हूं। इससे अमेरिकी सिस्टम को सुधारने, बाइडेन के समय में ऑटोपेन से होने वाली सारी गैर-कानूनी एंट्री खत्म करने, और उन सबको बाहर निकालने का मौका मिलेगा जो अमेरिका के लिए फायदा नहीं पहुंचाते या हमारे देश से मुहब्बत नहीं कर सकते। सभी गैर-नागरिकों को मिलने वाली फेडरल सुविधाएं और सब्सिडी बंद कर दी जाएंगी। जो प्रवासी घरेलू शांति भंग करेंगे, उनकी नागरिकता छीन ली जाएगी। जो विदेशी बोझ बनेंगे, सुरक्षा के लिए खतरा होंगे या पश्चिमी सभ्यता से मेल नहीं खाएंगे, उन्हें देश से निकाल दिया जाएगा।’

जवानों पर अफगान नागरिक ने किया था हमला
बता दें कि ट्रंप का यह ऐलान उस घटना के 2 दिन बाद आया है जब वॉशिंगटन डीसी में एक अफगान नागरिक ने नेशनल गार्ड के 2 जवानों पर गोली चलाई थी जिनमें से एक महिला थी। इस हमले में महिला की मौत हो गई थी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। ट्रंप के इन कदमों से अमेरिका में इमिग्रेशन और पिछले प्रशासन के फैसलों को लेकर नया बवाल शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Black Friday Sale में 27 प्रतिशत बढ़ी बिक्री, जानें किन चीजों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

ग्राहक आधार में भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिला।...