टीम इंडिया में मिल गई एंट्री, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में भी रन नहीं बना पा रहा ये खिलाड़ी

Date:

भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक बार फिर साई सुदर्शन ​फ्लॉप रहे, उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, ये चिंता की बात है।

बीसीसीआई ने एक दिन पहले ही भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। ​पिछली सीरीज से बहुत ज्यादा बदलाव इस बार नहीं किए गए हैं। केवल दो ही खिलाड़ी बाहर हुए हैं और उनकी जगह दो खिलाड़ी अंदर आए हैं। टीम में एक बार फिर से साई सुदर्शन को मौका दिया गया है। लगातार मौके मिलने के बाद भी अभी तक साई सुदर्शन प्रभावित करने में कामयाब नहीं हुए हैं। हालत ये है कि उनसे अब तो डोमेस्टिक क्रिकेट में भी रन नहीं बन रहे हैं।

केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए साई सुदर्शन
साउथ अफ्रीका की ए टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है। भारत ए और साउथ अफ्रीका ए आमने सामने हैं। इसमें भारतीय ए टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं। उनकी एंट्री एक बार फिर से भारतीय टीम में हो गई है। इंग्लैंड सीरीज के दौरान वे चोटिल हो गए थे। इस बीच बात अगर साई सुदर्शन की करें तो वे फिर सस्ते में आउट हो गए। साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। उन्होंने 52 बॉल का सामना किया और इस दौरान केवल 17 ही रन बनाए। इस दौरान वे केवल तीन चौके लगा पाए।

अब तक ऐसा रहा है सुदर्शन का प्रदर्शन
साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपना डेब्यू किया था। उसके बाद वे वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेलते हुए नजर आए, लेकिन एक भी बार वे प्रभावित नहीं कर सके। इन पांच टेस्ट मैचों की 9 पारियों में साई सुदर्शन ने केवल 273 रन बनाए हैं। उनका औसत करीब 30 का है और वे 45.42 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। अब तक साई के बल्ले से केवल दो ही अर्धशतक आए हैं।

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज होगी साई के लिए अहम
जब से शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने हैं, तब से साई सुदर्शन को करीब करीब लगातार मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन वे उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी उम्मीद की जानी चाहिए। अब साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज साई के लिए काफी अहम होगी। वे अगर इसी सीरीज की चार पारियों में भी काम नहीं कर पाए तो फिर जरूर बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी उनके बारे में कुछ ना कुछ सोचेगी। कई और खिलाड़ी बाहर बैठे हैं, जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच नए दौर की वार्ता भी रही बेनतीजा, अब क्या होगा?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता अब तक...

उस्मानिया विश्वविद्यालय कैंपस में B.Tech छात्र ने की आत्महत्या, माता-पिता ने इस बात को लेकर डांटा था

उस्मानिया विश्वविद्यालय (ओयू) कैंपस में एक छात्र ने सुसाइड...