रूस में 19 दिन से लापता भारतीय छात्र अजीत चौधरी की मौत, बांध से बरामद किया गया शव

Date:

रूस में 19 दिनों से लापता भारतीय छात्र अजीत चौधरी का शव बरामद हुआ है। अजीत बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। शव को भारत लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Indian Student Death In Russia: रूस में लापता भारतीय छात्र अजीत सिंह चौधरी के मृत होने की जानकारी सामने आई है। अजीत 19 दिन पहले लापता हुआ था। अजीत के शव को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय की ओर से प्रयास तेज कर दिए गए है। अजीत साल 2023 से रूस के उफा स्थित बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। अजीत चौधरी राजस्थान के अलवर का रहने वाला था और 19 अक्टूबर को करीब 11 बजे से हॉस्टल से दूध लेने के लिए बाहर निकला था।

बांध में मिला छात्र का शव
रूस में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से परिजनों को सूचना दी गई है कि लापता छात्र अजीत चौधरी का शव एक बांध में मिला है। शव की पहचान अजीत के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने की है। रूसी सरकार से वार्ता कर शव का पोस्टमार्टम होने के बाद भारत लाने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। शव को भारत में लाने में 3 से 4 दिनों का समय लग सकता है।

परिवार ने पढ़ाई के लिए बेची थी थी जमीन
अलवर सरस डेयरी के अध्यक्ष नितिन सांगवान ने बताया कि अजीत चौधरी का शव व्हाइट नदी से सटे एक बांध में मिला है। चौधरी के कपड़े, मोबाइल फोन और जूते 19 दिन पहले नदी किनारे मिले थे। अजीत मेडिकल पढ़ाई के तीसरे साल में था। परिवार बेटे को डॉक्टर बनते देखना चाहता था। अजीत के परिवार के पास कुल 20 बीघा जमीन थी, जिनमें से उन्होंने 3 बीघा बेचकर अजीत को रूस पढ़ने के लिए भेजा था।

गांव में पसरा मातम
अजीत की मौत की खबर मिलने के बाद कफानवाड़ा गांव में मातम जैसा माहौल है। ग्रामीण और रिश्तेदार परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। 19 अक्टूबर को अजीत की परिजनों से आखिरी बार मोबाइल पर बात हुई थी, जिसमें उसने अगले महीने भारत आने की बात कही थी और दीपावली की सभी को शुभकामना दी थी। अजीत के पिता ने पहले ही अनहोनी की आशंका जताई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- उन्हें दहेज वापस पाने का अधिकार

तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार...