मुंबई से कोलकाता जा रही फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Date:

रविवार रात को मुंबई से कोलकाता जा रहे एक विमान के इंजन में खराबी आ गई। इसकी सूचना मिलते ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

कोलकाता: स्पाइस जेट के एक विमान को रविवार रात कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। अचानक से विमान के एक इंजन में खराबी की सूचना मिली, जिसके बाद आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हुआ स्पाइस जेट का विमान कोलकाता पहुंच रहा था, तभी पायलट ने विमान के एक इंजन में खराबी की सूचना दी, डिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फिलहाल विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

इंजन में खराबी की मिली थी सूचना
कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइस जेट की उड़ान संख्या SG670 को एक इंजन में खराबी आने के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। उड़ान सुरक्षित रूप से उतर गई और 23.38 बजे पूरी तरह से आपातकालीन स्थिति हटा ली गई। जानकारी के मुताबिक समस्या का पता चलते ही, पायलट ने तुरंत कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों को सूचित किया। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि दमकल गाड़ियों, एम्बुलेंस और चिकित्सा कर्मियों वाली एयरपोर्ट की आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम को तुरंत तैनात कर दिया गया और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया था।

कोलकाता-श्रीनगर उड़ान की आपात लैंडिंग
पिछले महीने इसी तरह की एक अन्य घटना में कोलकाता से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक उड़ान को ईंधन रिसाव के कारण उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। इंडिगो की उड़ान 6E-6961 में 166 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। विमान की आपात लैंडिंग के बाद सभी 166 यात्री सुरक्षित रहे और उन्हें आगमन हॉल में ठहराया गया। इसके अलावा तकनीकी टीम ने विमान का निरीक्षण और मरम्मत किया। आए दिन इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अमेरिका: सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, भारतीय शख्स पर लगा गैर-इरादतन हत्या का आरोप

अमेरिका में बीते महीने सड़क हादसा हुआ था जिसमें...

AUS vs ENG: एशेज का दूसरा टेस्ट भारत में कैसे देख पाएंगे LIVE, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड डे-नाइट टेस्ट में भिड़ने...