हरदोई (उत्तर प्रदेश)।
जनपद हरदोई के जनसारी गांव में शनिवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव के ही निवासी और श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा से जुड़े संत नंद गिरी नागा बाबा पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बाबा का आरोप है कि यह हमला उनकी जमीन-जायदाद पर कब्जा करने की नीयत से किया गया।
बाबा ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।
रात 9 बजे हथियारों से लैस होकर पहुंचे हमलावर
सूत्रों के मुताबिक घटना शनिवार की रात करीब 9 बजे की है। बाबा नंद गिरी अपने आश्रम परिसर में थे, तभी गांव के ही कुछ लोग—
भगवान भक्त, बच्चन, बिल्टू, दिनेश, छोटे भैया, नरूला, नन्हीलाल, छोटेलाल, श्याम प्रकाश का बेटा रघु प्रकाश और उसका भांजा—हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और बाबा पर हमला बोल दिया।
बाबा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
—
“जैसे रामरानी को खत्म किया, वैसे ही तुम्हें भी मार देंगे” – बाबा को दी धमकी
नागा बाबा नंद गिरी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमलावरों ने उन्हें खुली धमकी दी —
> “जैसे तुम्हारी बहन रामरानी को खत्म किया गया, वैसे ही तुम्हें भी जान से मार देंगे। तुम्हारी सारी जमीन अब हमारी होगी।”
बाबा का कहना है कि इन लोगों ने पहले भी उनकी कुछ जमीन पर कब्जा कर रखा है और अब बाकी जमीन पर कब्जा करने की साजिश रच रहे हैं।
—
राजनीतिक संरक्षण का आरोप
बाबा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा प्रकरण स्थानीय विधायक के इशारे पर हो रहा है।
उनका कहना है कि राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं और अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
> “मैंने बार-बार थाना और एसपी ऑफिस में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब मुझे डर है कि कभी भी जान से मारा जा सकता हूं,”
— नंद गिरी नागा बाबा
—
अखाड़ा ने जताई नाराजगी, कहा—संतों पर हमला असहनीय
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, वाराणसी के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत मोहन भारती ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
उन्होंने कहा कि संतों और नागा साधुओं पर इस तरह के हमले बेहद निंदनीय हैं।
> “सरकार और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे तत्वों पर सख्त कानून लागू हो ताकि कोई भी साधु-संत के साथ इस तरह की गुस्ताखी न कर सके,”
— श्रीमहंत मोहन भारती, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, जूना अखाड़ा
—
ग्रामीण बोले – बाबा ने गांव में धर्म और सेवा का काम किया है
गांव के कई ग्रामीणों ने बताया कि नंद गिरी बाबा पिछले कई वर्षों से यहां रह रहे हैं और उन्होंने गांव में धर्म, सेवा और समाज सुधार से जुड़े कई कार्य किए हैं।
लोगों का कहना है कि बाबा का स्वभाव शांत और मिलनसार है।
> “बाबा ने गरीबों के लिए भोजनालय चलाया, गौशाला बनाई और शिक्षा के लिए भी सहयोग किया है। उन पर हमला बहुत गलत है,”
— गांव के निवासी रामऔतार यादव ने कहा।
—
प्रशासन से मांग – दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो
बाबा ने जिला प्रशासन से अपील की है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, अवैध कब्जा हटाया जाए और हमलावरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो।
स्थानीय लोगों ने भी एक स्वर में कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
—
कौन हैं नंद गिरी नागा बाबा)
नंद गिरी नागा बाबा, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, वाराणसी से जुड़े एक प्रतिष्ठित नागा संत हैं।
उनके गुरु श्रीमान नित्यानंद जी श्री हैं। बाबा ने देशभर में धर्म प्रचार और सेवा कार्य किए हैं।
वे जूना अखाड़ा के सक्रिय सदस्य हैं और अखाड़े की मान्यता के अनुसार उन्हें आधिकारिक रूप से नागा सन्यासी का दर्जा प्राप्त है।
—
रिपोर्ट – इ खबर संवाददाता, हरदोई

