बाजपत्ती (सीतामढ़ी)। बाजपत्ती थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 04, ग्राम—बनगांव दक्षिणी, पोस्ट—बाजपत्ती, जिला—सीतामढ़ी (बिहार) में मंगलवार को जमीन विवाद के दौरान एक युवक पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान ललिता देवी के पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
परिजनों के अनुसार घटना 11 नवंबर 2025 की है। दोपहर लगभग 3 बजे रितेश कुमार घर के बाहर मौजूद था। तभी गांव के ही विपिन कुमार, उसके पिता देवकांत और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपितों ने रितेश पर लाठी-डंडों से बुरी तरह प्रहार किए। हमले में रितेश गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा।
परिवार ने बताया कि हमले में रितेश की एक पसली टूट गई और पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आईं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विपिन के छोटे पुत्र आयुष कुमार ने रितेश पर तलवार चलाने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर उसे रोक लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
इस दौरान रितेश की बहन किरन कुमारी जब भाई को बचाने पहुंची, तो आरोपितों ने उसे भी नहीं छोड़ा। परिजनों का कहना है कि आरोपितों ने किरन के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। ग्रामीणों ने पानी डालकर उसे होश में लाया।
घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों की मदद से रितेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि गरीब होने के कारण उनका सारा खर्च दिल्ली में सफाई कार्य कर रहे परिवार के मुखिया की कमाई पर निर्भर है, इसी वजह से विवाद बढ़ने पर उनकी सुरक्षा भी खतरे में रहती है।
ललिता देवी ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोपित—
विपिन कुमार,
आयुष कुमार,
और किरन कुमारी
—के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुरानी जमीन-जायदाद को लेकर यह रंजिश लंबे समय से चली आ रही है। उन्होंने अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की है।

