71 की उम्र में कमल हासन को मिली सरकारी नौकरी, जाहिर की अधूरी चाहत, कभी स्कूल में ही छोड़ी थी पढ़ाई

Date:

कमल हासन 71 साल के हो गए हैं और इस उम्र में उन्हें सरकारी नौकरी मिल गई है। ये हम नहीं बल्कि खुद कमल हासन कह रहे हैं। इसी के साथ ही उन्होंने अपनी अधूरी चाहत भी जाहिर की है।

एक्टर कमल हासन हाल ही में केरल में आयोजित हॉर्टस आर्ट एंड लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक्टर मंजू वारियर के साथ एक खास सेशन में हिस्सा लिया, जहां दोनों ने सिनेमा से लेकर राजनीति तक कई मुद्दों पर खुलकर बात की। सेशन के दौरान जब एंकर ने उनसे पूछा कि हाल ही में राज्यसभा सांसद बनने पर उन्हें कैसा महसूस हुआ तो कमल का जवाब भावुक कर देने वाला था। उन्होंने अपनी मां को याद किया और अपनी एक इच्छा जाहिर की जो अब अधूरी चाहत बनकर ही रह गई है।

ऐसी थी कमल हासन की फीलिंग
कमल हासन ने बताया कि सांसद बनने के उस पल में उन्हें अपने माता-पिता डी. श्रीनिवासन अयंगर और राजलक्ष्मी की याद आ गई। उन्होंने कहा, ‘जब मैं साइन करने गया तो मेरे दिमाग में सबसे पहले मेरे पिता और मां आए। मैं स्कूल ड्रॉपआउट था। मेरी मां हमेशा कहती थीं कि अगर मैं कम से कम SSLC एग्जाम पास कर लेता तो मुझे रेलवे में सरकारी नौकरी मिल जाती।’ कमल ने आगे बताया कि 71 साल की उम्र में उन्होंने जैसे अपने माता-पिता का सपना पूरा किया। वह इतने भावुक हुए कि उन्हें लगा काश वे उन्हें फोन कर पाते और बताते कि आखिरकार उन्हें सरकारी नौकरी मिल गई है।

मां से कहना चाहते थे ये बात
उन्होंने कहा,

’70 साल के बाद जब मैं अंदर गया, साइन किया और मुझे मेरा अलाउंस मिला तो अचानक मन हुआ कि मां को फोन कर कहूं, मैं अब सरकारी नौकरी में हूं। मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ।’

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की सेवा करना हमेशा से उनकी इच्छा रही है और सांसद बनना उनके लिए सम्मान की बात है। इवेंट में कमल हासन ने अपनी राजनीतिक विचारधारा पर भी बात की और खुद को सेंट्रिस्ट बताया। उन्होंने कहा कि उनका प्रोडक्शन हाउस, राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, उन विषयों को समर्थन देता है जिन पर वह वैचारिक रूप से विश्वास करते हैं।

हाल के प्रोजेक्ट
कमल हासन आखिरी बार इस साल मणिरत्नम की ‘ठग लाइफ’ में नजर आए थे, जिसे दर्शकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला। वह जल्द ही निर्देशक जोड़ी अंबरीव की एक अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगे और साथ ही रजनीकांत की एक फिल्म भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म पहले सुंदर सी निर्देशित करने वाले थे, लेकिन उनके हटने के बाद नए निर्देशक का नाम अभी घोषित नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच नए दौर की वार्ता भी रही बेनतीजा, अब क्या होगा?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता अब तक...

उस्मानिया विश्वविद्यालय कैंपस में B.Tech छात्र ने की आत्महत्या, माता-पिता ने इस बात को लेकर डांटा था

उस्मानिया विश्वविद्यालय (ओयू) कैंपस में एक छात्र ने सुसाइड...