RCB के बाद अब दिनेश कार्तिक इंग्लैंड में बने कोच, जानिए किस टीम को देंगे कोचिंग

Date:

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर आई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और RCB के कोचिंग स्टॉफ में शामिल दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड में बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है।

Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दिनेश कार्तिक को इंग्लैंड में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। द हंड्रेड 2026 सीजन से पहले दिनेश कार्तिक लंदन स्पिरिट मेन्स टीम के कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा बन गए हैं। उन्हें लंदन स्पिरिट का मेंटर और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। यह द हंड्रेड लीग में किसी फ्रेंचाइजी के साथ कार्तिक की पहली भूमिका होगी, जहां वह अपने विशाल अनुभव से टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।

DK के पास अपार अनुभव
40 साल के दिनेश कार्तिक ने अपने शानदार करियर में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 180 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 2008 से 2024 तक IPL में 257 मुकाबले खेले और हाल के सालों में कोचिंग की भूमिका में भी खुद को साबित किया है। IPL 2025 में कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बल्लेबाजी कोच और मेंटर की जिम्मेदारी संभाली थी, जहां उनकी मौजूदगी में RCB ने इतिहास रचते हुए पहली बार IPL खिताब अपने नाम किया।

लंदन स्पिरिट के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबट ने कार्तिक का स्वागत करते हुए कहा कि उनका जुड़ना टीम के लिए बेहद अहम साबित होगा। मो बोबट RCB में भी डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका में हैं। बोबट ने कहा कि दिनेश कार्तिक का लंदन स्पिरिट में स्वागत करना हमारे लिए खुशी की बात है। वह क्रिकेट को लेकर एक अलग सोच रखते हैं। शॉर्ट फॉर्मेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उनका अनुभव हमारे लिए अमूल्य होगा। वह टीम के साथ काम करने में ऊर्जा और उत्साह लेकर आते हैं।

लॉर्ड्स में काम करना सपना सच होने जैसा
अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित दिनेश कार्तिक ने कहा कि लंदन स्पिरिट से जुड़ना उनके लिए बेहद रोमांचक है। जब उन्होंने मो, MCC और टेक टाइटन्स की योजनाओं और महत्वाकांक्षाओं के बारे में सुना, तो वह तुरंत इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए। इंग्लैंड की गर्मियों में लॉर्ड्स में काम करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने आगे कहा कि लॉर्ड्स वह मैदान है जहां उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया था और अपना आखिरी टेस्ट मैच भी वहीं खेला। यह मैदान उनके दिल के बहुत करीब है। वह अगले सीजन में टीम के साथ काम करने और कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधायक आक्या ने किया लोकसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत

इ खबर रिपोर्टर – मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़/उदयपुर। उदयपुर एयरपोर्ट पर लोकसभा...

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी मेले का किया अवलोकन

इ खबर रिपोर्टर - मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़, 26 दिसंबर।...