गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की बुरी दुर्दशा करने के पीछे साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी का अहम रोल है. हम बात कर रहे हैं लंबे कद के ऑलराउंडर मार्को जेनसन की जिन्होंने दूसरे टेस्ट में महफिल लूट ली.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है. तीसरे दिन भारत 201 रन पर ऑल आउट हो गया और अफ्रीकी टीम को विशाल बढ़त मिली.
टीम इंडिया की ऐसी दुर्दशा करने के पीछे साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी का अहम रोल है. हम बात कर रहे हैं लंबे कद के ऑलराउंडर मार्को जेनसन की जिन्होंने दूसरे टेस्ट में महफिल लूट ली.
मार्को जेनसन ने दूसरे दिन बल्ले से कमाल करते हुए 93 रन बनाए और फिर तीसरे दिन गेंद से कहर बरपाते हुए 6 विकेट चटकाए. इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.
मार्को जेनसन साल 2000 के बाद भारत में अर्धशतक और पांच विकेट हासिल करने वाले तीसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले साउथ अफ्रीका के ही निक्की बोय (85 रन और 5 विकेट) और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने 2008 में 52 रन बनाए थे और पांच विकेट हासिल की थी.
1988 के बाद से भारत में टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले जेनसन केवल तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले जहीर खान (तीन बार) और मिशेल जॉनसन (मोहाली, 2010) ने ऐसा किया था।