Tirumala Tirupati Temple: तिरुमाला के वैभवोत्सव मंडपम से विजिलेंस विभाग ने कुछ शॉल के नमूने इकट्ठे किए थे. इन नमूनों को अब वैज्ञानिक जांच और गुणवत्ता चेक के लिए भेजा गया है.
Tirumala Devasthanam Scam: घी कांड और परकमानी चोरी जैसे मामलों के बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट एक बार फिर नए और बड़े घोटाले को लेकर चर्चा में है. यह घोटाला रेशमी शॉल से जुड़ा है जिसकी कीमत 54 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह घोटाला 10 साल तक यानी 2015 से 2025 तक चला. TTD की अपनी सतर्कता जांच में यह बात सामने आई है कि पूजनीय तिरुमाला मंदिर में पॉलिएस्टर शॉल को कथित तौर पर असली रेशम बताकर बेजा जा रहा था.

