रेखा के लिए लता मंगेशकर की आवाज का वो जादू, जिन्हें आज भी नहीं भूल पाए लोग, हसीना की फिल्मों को दिए कई सुपरहिट गाने

Date:

Lata Mangeshkar Superhit Songs For Rekha: हिंदी सिनेमा के इतिहास में अगर किसी आवाज को पूरी सदी ने अपने सुरों से सजाया है तो वह नाम लता मंगेशकर है. उन्हें हर कोई प्यार करता है. छोटी सी उम्र में ही उन्होंने गाने की कला सीखना शुरू कर दिया था. लोगों को इनके गानों को सुनना काफी पसंद है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर दूसरी एक्ट्रेस चाहती थी कि लता दी उनकी आवाज बनें, लेकिन बेहद गिनी चुनी हसीनाओं को ही ये सौभाग्य प्राप्त हो सका, जिनमें से एक एक्ट्रेस रेखा का नाम भी शामिल है

Lata Mangeshkar Superhit Songs For Rekha: दुनियाभर में स्वर कोकिला के नाम से मशहूर सिंगर लता मंगेशकर हमेशा से अपनी सुरीली आवाज के लिए लोगों से प्यार हासिल करती रही हैं. हिंदी सिनेमा में हर दूसरी एक्ट्रेस चाहती थी कि लता जी उनके लिए गाना गाए, लेकिन ऐसा सौभाग्य हर किसी हसीना को नहीं मिला. उनमें से एक रेखा का नाम भी शामिल है. बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रेकी के कई सुपरहिट गानों के पीछे लता जी की आवाज है. दोनों के बीच का बॉन्ड काफी अच्छा था. चलिए आपको बताते हैं सुपरहिट गानों के बारे में-

साल 1981 में आई फिल्म ‘सिलसिला’ के सुपरहिट गाने ‘देखा एक ख्याब तो’ को रेखा और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है. इस हिट गाने को दिवंगत लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया था. ये गाना आज भी काफी हिट है.

साल 1985 में आई फिल्म ‘झूठी’ का सुपरहिट गाना ‘चंदा देखे चंदा’ को रेखा और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है. इस हिट गाने को आवाज लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने दी है.

साल 1984 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उत्सव’ का सुपरहिट गाना ‘मन क्यूं बहका रे बहका आधी रात को’ तो आपने सुना ही होगा. इस गाने को लता मंगेशकर और आशा भोंसले ने मिलकर गाया था. वहीं इस गाने को रेखा और अनुराधा पटेल पर फिल्माया गया है.

साल 1979 में आई अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म ‘मिस्टर नटवरलाल’ के सुपरहिट गाने ‘परदेसिया ये सच है पिया’ को लोग काफी पसंद करते है. इस गाने को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने आवाज दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधायक आक्या ने किया लोकसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत

इ खबर रिपोर्टर – मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़/उदयपुर। उदयपुर एयरपोर्ट पर लोकसभा...

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी मेले का किया अवलोकन

इ खबर रिपोर्टर - मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़, 26 दिसंबर।...