Rahul Gandhi On Amit Shah speech in the Parliament: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शाह कल संसद में घबरा गए थे, गलत भाषा बोली और हाथ कांप रहे थे. मानसिक दबाव में हैं शाह, राहुल ने चैलेंज दिया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बहस करें. देखें वीडियो जानें मामला.
Rahul Gandhi On Amit Shah: लोकसभा में बुधवार को चुनाव सुधारों और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर हुई बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण और व्यवहार पर गुरुवार को कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तीखा हमला बोला है. राहुल ने दावा किया कि अमित शाह बेहद घबरा गए थे, उनके हाथ कांप रहे थे और वे भारी मानसिक दबाव में नजर आए. संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, “अमित शाह जी कल बहुत घबराए हुए थे.उन्होंने गलत भाषा का इस्तेमाल किया, उनके हाथ कांप रहे थे… वे बहुत ज्यादा मानसिक दबाव में हैं.कल सबने यह देखा.मैंने जो सवाल पूछे, उसका उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया, कोई सबूत नहीं दिया.मैंने उन्हें खुली चुनौती दी है कि वे जमीन पर आएं और संसद में मेरी हर प्रेस कॉन्फ्रेंस पर खुली बहस करें.अभी तक कोई जवाब नहीं आया।”

