IPL 2026: आईपीएल 2026 का खुमार भारत में अभी से ही छाने लगा है. 15 नवंबर को सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंओशन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. अब सवाल है कि आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में वो कौन से नाम हैं जिन्हें खरीदने के लिए टीमें टूट पड़ेंगी. आईए हम आपको ऐसे ही 6 बेहद खौफनाक बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल 2026 के लिए सबसे बड़े कटेंडर साबित हो सकते हैं.
डेविड मिलर सबसे विस्फोटक ऑलराउंडर्स में से एक माने जाते हैं. मिलर मिडिल ऑर्डर में अपनी बल्लेबाजी से कभी भी मैच की काया पलटने माहिर हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2026 से पहले उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है. अब मिनी ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए टीमों में खींचतान मचती नजर आएगी.
आईपीएल में एक ओपनर के तौर पर कॉन्वे ने अपनी बल्लेबाजी से कई मैच खुद के दम पर बनाए हैं. लेकिन पिछले सीजन कॉनवे का बल्ला नहीं चला. सीएसके ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बड़े नाम पर कौन सी टीम दांव खेलती है.
41 साल के फाफ डु प्लेसिस आज भी गेंदबाजों के लिए काल हैं. उन्होंने आईपीएल में कई धमाकेदार पारियां खेली हैं. पिछले सीजन डु प्लेसिस कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन आज भी वह मैच पलटने का दम रखते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था, लेकिन इस बार उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है. अब ऑक्शन में डु प्लेसी बड़ी डील साबित हो सकते हैं.
तीसरा नाम तूफानी युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क का है. उन्होंने आईपीएल में ही नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाजी से दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क को 9 करोड़ रुपये में राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी टीम में बनाए रखा था. लेकिन इस बार रिलीज करने का फैसला किया है. ऐसे में वो भी आईपीएल 2026 के ऑक्शन में धमाकेदार डील साबित हो सकते हैं.
कोलकाता के विस्फोटक ओनपर क्विंटन डि कॉक पिछले सीजन फीके रहे थे. लेकिन उनके नाम का खौफ गेंदबाजों में बरकरार है. डि कॉक ने आईपीएल में अपनी छाप कई सालों से छोड़ रखी है. लेकिन केकेआर ने उन्हें आईपीएल 2026 से पहले रिलीज करने का फैसला किया है. डि कॉक पर भी आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है.
सबसे बड़ा नाम आंद्रे रसेल का है. एक ऐसा खिलाड़ी जिसे रिलीज करने के बाद भी केकेआर को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी. हो सकता है मिनी ऑक्शन में केकेआर की टीम फिर रसेल पर दांव खेले. रसेल छक्कों में डील करते दिखते हैं और किसी भी मैच का रुख अपनी विस्फोटक पारियों से बदलते हैं. रसेल 223 छक्कों के साथ आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले विदेशी हैं. रसेल के नाम पर निश्चित तौर पर आईपीएल 2026 के ऑक्शन में होड़ मचेगी.

