पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, एक देशी पिस्टल बरामद।*

Date:

चित्तौड़गढ़ इ खबर रिपोर्टर – मोइनुद्दीन कुरैशी

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना मंगलवाड द्वारा पांच हजार रूपये का ईनामी अपराधी सुरेश कुमार जाट को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल बरामद की गई हैं। आरोपी अपने साथियों के साथ मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में राज्य कार्य मे बाधा पहुंचा पिस्टल दिखा कर भागे थे।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 22 मार्च 2025 को इन्द्राज पुत्र मुकेश धोबी निवासी मालवीय नगर जयपुर के ऑफिस से चेतनराम पुत्र जुंजाराम निवासी मेघवालों की बस्ती शेरोनियों का तालाब मेघवास बाडमेर एक क्रेटा कार को किराये पर ले गया था जिसने वापस आकर किराया व कार को जमा नही करवाया। कार के मालिक इंद्राज ने क्रेटा कार के जीपीएस की लोकेशन मंगलवाड़ थाने के हरियाखेड़ी के एक बाडे में बताई। जिस पर एएसआई प्रेमनाथ व जाप्ता ने बाड़े मे जाकर देखा तो एक काले रंग की बिना नम्बरी स्कार्पियो व एक क्रेटा कार में चार काले प्लास्टिक के कटटे पड़े हुए थे। इतने में हरियाखेड़ी निवासी देवीलाल पुत्र मोहनलाल मेनारिया, कैन्हयालाल पुत्र मोहनलाल मेनारिया व 08-10 लोग पिस्टले लेकर आये और स्कॉर्पियों व केटा कार को पिस्टल दिखाकर लेकर भाग गये। पुलिस जाप्ता द्वारा पिछा करने पर क्रेटा कार को राणेरा महोदव के पास छोडकर भाग गये। कार मालिक इंद्राज की रिपोर्ट पर थाना मंगलवाड पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया गया। एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के मार्गदर्शन, डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के सुपरविजन एवं थानाधिकारी मंगलवाड़ भगवान लाल पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर मामले में 29 अक्टूबर 2025 को आरोपी देवीलाल पुत्र मोहन लाल मेनारिया उम्र 32 साल निवासी हरिया खेड़ी थाना मंगलवाड जिला चितौड़गढ़ (राज.) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था।
प्रकरण में वांछित आरोपी सुरेश कुमार जाट पुत्र तारा राम जाट निवासी रोहिली थाना ग्रामीण बाडमेर हाल बलदेव नगर थाना रिको क्षेत्र जिला बाडमेर को पुलिस जाप्ता एएसआई फुलचंद, कानि. नारायण सिंह, टंवरसिंह, प्रेमाराम व उम्मेद सिंह द्वारा गिरफ्तार कर देशी पिस्टल बरामद कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी सुरेश कुमार जाट आदतन अपराधी होकर थाना ग्रामीण बाडमेर का हिस्ट्रीशीटर है। सुरेश कुमार जाट पांच हजार रूपये का ईनामी अपराधी होकर आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, मारपीट के कुल 16 प्रकरण दर्ज होकर जैर ट्रायल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधायक आक्या ने किया लोकसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत

इ खबर रिपोर्टर – मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़/उदयपुर। उदयपुर एयरपोर्ट पर लोकसभा...

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी मेले का किया अवलोकन

इ खबर रिपोर्टर - मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़, 26 दिसंबर।...