चेहरे पर उदासी लिए धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से अकेले ही बाहर आईं ऐश्वर्या राय, नम आंखें छिपाती दिखीं बच्चन बहू

Date:

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शामिल होने के लिए ऐश्वर्या राय भी पहुंची थीं। एक्ट्रेस को बाहर आते हुए स्पॉट किया गया। उनके चेहरे की उदासी ने लोगों का ध्यान खींचा। सामने आए वीडियो को देखने के बाद लोगों के अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

धर्मेंद्र की 89 साल की उम्र में मौत हो गई। दिग्गज अभिनेता के जाने से बॉलीवुड में मातम पसर गया। देओल परिवार के साथ ही उनके चाहने वाले और साथी एक्टर्स गमगीन हो गए। धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए बीते दिन यानी गुरुवार को मुंबई में परिवार की ओर से एक प्रेयर मीट आयोजित की गई। इसमें शामिल होने के लिए पूरा बॉलीवुड पहुंचा था। शाहरुख खान और सलमान खान के अलावा बच्चन परिवार के सदस्य भी इसका हिस्सा बने। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी प्रेयर मीट में शामिल हुईं। उनकी झलकियां सामने आईं हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।

बाहर आती दिखीं ऐश्वर्या राय
सामने आए वीडियो में ऐश्वर्या राय धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से बाहर आती नजर आ रही हैं। उन्हें कार में बैठकर निकलते देख सकते हैं। उन्होंने सफेद सूट पहना है। बाहर आते हुए एक्ट्रेस की आंखें नम नजर आ रही हैं। वो पूरी तरह से अपने इमोशन्स और आंखों में भरे आंसू को छिपाने की कोशिश कर रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनका बॉडी गार्ड किस तरह से मीडिया को हटने के लिए कहता है, उसके बाद भी पापराजी नहीं हटते तो ऐश्वर्या मुंह फेर लेती हैं और उनके बालों के पीछे चेहरा छिप जाता है। इसके बाद मीडिया के गाड़ी के आगे से हटाने के लिए एक्ट्रेस के बॉडी गार्ड गाड़ी से नीचे उतरते दिखते हैं।

लोगों का रिएक्शन
वीडियो देखने के बाद फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस को चेहरा छिपाने की जरूरत नहीं है तो वहीं कई लोग प्राइवेसी का हवाला भी दे रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘इस तरह छिपने से क्या होगा?’ एक और शख्स ने लिखा, ‘जब फिल्में आती हैं तो ये लोग मीडिया से बात करते हैं, वरना भाव ही नहीं देते।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘लोग अपने निजी मामलों में क्यों पड़ते हैं? मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी बदलेगी…अभी वाली नहीं।’ कई फैंस ने इस बात पर भी गौर किया कि ऐश्वर्या प्रेयर मीट में अभिषेक के साथ गई थी, लेकिन बाहर अकेले ही आईं। एक शख्स ने लिखा, ‘अभिषेक भी तो साथ गए थे, वो कहां रह गए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस तरह से किसी के पीछे नहीं पड़ना चाहिए, उनकी लाइफ है उन्हें जीने दें।’

अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग
बता दें, 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। ठीक उसी दिन उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिलमें तीनों खान शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान शामिल हुए। अमिताभ बच्चन भी अभिषेक बच्चन के साथ पहुंचे थे। अक्षय कुमार भी नजर आए थे। पूरा देओल परिवार भी मौजूद रहा। एक्टर के निधन के बाद प्रेयर मीट में पूरा परिवार एक साथ सार्वजनिक रूप से नजर आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Black Friday Sale में 27 प्रतिशत बढ़ी बिक्री, जानें किन चीजों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

ग्राहक आधार में भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिला।...