गोविंदा के वो 6 सुपरहिट गाने, जिनकी धुन के आज भी हैं लोग दीवाने, जो कभी नहीं होंगे पुराने, बार-बार सुनने पर भी नहीं भरता दिल

Date:

‘पक चिक पक राजा बाबू’ 1994 में आई गोविंदा की हिट फिल्म ‘राजा बाबू’ का सबसे फेमस गाना है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर की मजेदार केमिस्ट्री नजर आई थी. इस गाने को विनोद राठौड़, जॉली मुखर्जी और आनंद ने आवाज दी थी, जबकि इसका म्यूजिक आनंद-मिलिंद ने तैयार किया था. समीर ने इसके बोल लिखे थे. गाने की एनर्जी और डांस मूव्स आज भी लोगों को पसंद आते हैं. यूट्यूब पर इसका 4K वर्जन करोड़ों बार देखा जा चुका है.

‘आ आ ई ऊह ऊह ऊह मेरा दिल ना तोड़ो’ फिल्म ‘राजा बाबू’ का एक और मस्तीभरा गाना है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा की केमिस्ट्री पहले ही सीन से लोगों को खींच लेती है. अभिजीत की आवाज और आनंद-मिलिंद का म्यूजिक ने इसे और मजेदार बना दिया. समीर के लिखे बोलों ने इस गाने को और भी ज्यादा मजाकिया और शानदार बना दिया. यूट्यूब पर इसके लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों व्यूज हैं, जिससे इसकी पॉपुलैरिटी साफ नजर आती है.

‘मैं तो रास्ते से जा रहा था’ फिल्म ‘कूली नंबर 1’ का जबरदस्त हिट गाना है, जो 1995 में रिलीज हुई थी. गोविंदा और करिश्मा की स्क्रीन जोड़ी ने इस गाने को और मजेदार बना दिया. इसे कुमार सानू और अल्का याज्ञिक ने अपनी आवाज में गाया था. इसकी लाइन्स जैसे ‘मैं तो भेलपुरी खा रहा था’ आज भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं. यूट्यूब पर इस गाने को करोड़ों बार देखा गया है. ये अब भी फेवरेट है और इसकी रील्स भी खूब वायरल होती हैं.

‘तुम तो धोखेबाज हो’ 1996 में आई फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ का सबसे फेमस गाना है. इस गाने को गोविंदा, करिश्मा कपूर और तब्बू पर फिल्माया गया था. गाने में गोविंदा दो बीवियों के बीच फंस जाते हैं कभी इधर जाते हैं तो कभी उधर जाते हैं. इसे कुमार सानू और अल्का याज्ञिक ने गाया था, जबकि नादेम-श्रवण ने कंपोज किया था और समीर ने इसके बोल लिखे थे. आज भी यूट्यूब पर इसकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है और लोग इसे बड़े शौक से सुनते ह

‘मैं तेरा दीवाना तू मेरी दीवानी’ फिल्म ‘महाराजा’ का खूबसूरत टाइटल सॉन्ग है, जो 1998 में रिलीज हुई थी. इस गाने को गोविंदा और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया था. दोनों की रोमांटिक जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया थाय फिल्म भले फ्लॉप रही, लेकिन इसके गानों को आज भी खूब पसंद किया जाता है. इस गाने को उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था. नादेम-श्रवण ने कंपोज किया था और समीर ने बोल लिखे थे. आज भी ये गाना क्लासिक फील देता है.

‘एक नया आसमान’ 1996 में आई फिल्म ‘छोटे सरकार’ का एक बेहद प्यारा रोमांटिक गाना है, जिसमें गोविंदा और शिल्पा शेट्टी की ऑन-स्क्रीन जोड़ी काफी अच्छी लगती है. कुमार सानू और अल्का याज्ञिक की आवाज ने इसे और भी खूबसूरत बना दिया. इस गाने को आनंद-मिलिंद ने कंपोज किया था और इसके दमदार बोल रानी मलिक के लिखे थे, जो इसको एक सुकूनभरा एहसास देते हैं. यूट्यूब पर इसे लाखों बार सुना-देखा गया है और आज भी लोग इसे रिलैक्स होकर सुनते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी मेले का किया अवलोकन

इ खबर रिपोर्टर - मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़, 26 दिसंबर।...

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव बना आकर्षण का केंद्र, उमड़ी हजारों की भीड़

इ खबर रिपोर्टर - मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़, 26 दिसंबर। चित्तौड़गढ़...