पत्नी तीन बच्चों संग लापता, गरीब पति की सरकार-प्रशासन से मदद की गुहार

Date:

रामपुर (उत्तर प्रदेश)।
जिले के गांव सालवीनगर से एक पारिवारिक मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी के लापता होने और तीन बच्चों को साथ ले जाने को लेकर गहरी चिंता जताई है। पीड़ित पति उमेश कुमार ने मीडिया के माध्यम से अपनी पत्नी से घर लौटने की भावुक अपील की है।
उमेश कुमार ने बताया कि उनकी शादी मार्च 2020 में नीतू, पुत्री रामकुमार, निवासी पत्रखेड़ा से हुई थी। दंपति के तीन बच्चे हैं। उमेश के अनुसार, 29 अक्टूबर 2024 को नीतू मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी और तीनों बच्चों को भी साथ ले गई। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटी।
उमेश का कहना है कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नीतू अब तक घर नहीं आई है। उन्होंने आशंका जताई कि उनकी पत्नी संभवतः किसी अन्य युवक के साथ चली गई है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
भावुक होते हुए उमेश कुमार ने कहा कि नीतू जहां भी हो, बच्चों के साथ सुरक्षित घर लौट आए। “मैं उसे स्वीकार करने को तैयार हूं, बस वह बच्चों के साथ वापस आ जाए,” उमेश ने कहा।
पीड़ित पति ने यह भी बताया कि नीतू ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रखा है। उमेश के अनुसार उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और वह किसी वकील की फीस वहन करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने सरकार, पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें कानूनी उलझनों से बचाते हुए मदद की जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और परिवार फिर से एकजुट हो सके।

उमेश ने यह भी बताया कि ससुराल पक्ष के लोग भी मुझे बार-बार धमकी दे रहे हैं कि तुझे जान से मार देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी मेले का किया अवलोकन

इ खबर रिपोर्टर - मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़, 26 दिसंबर।...

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव बना आकर्षण का केंद्र, उमड़ी हजारों की भीड़

इ खबर रिपोर्टर - मोइनुद्दीन कुरैशी चित्तौड़गढ़, 26 दिसंबर। चित्तौड़गढ़...

अंतरजातीय प्रेम विवाह की सजा! 14 महीने बाद भी गांव में एंट्री बैन, नवदंपती को मिल रही धमकियां

ग्राम देवता महुआ टोला, पोस्ट-देकहा बाजार, मोतिहारी पूर्वी चम्पारण,...