श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में “आजादी के अमृत महोत्सव-2025” के तहत विशिष्ट व्याख्यान व तिरंगा यात्रा आयोजित

Date:

पंचकूला, 13 अगस्त 2025।
श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में “आजादी के अमृत महोत्सव-2025” कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को विशिष्ट व्याख्यान और तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग की सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रीति नाथ ने “भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन की यात्रा एवं इसके मुख्य स्तम्भ” विषय पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया।

अपने संबोधन में डॉ. नाथ ने भारतवर्ष की परिभाषा, स्वतंत्रता आन्दोलन में राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर सक्रिय स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका, राष्ट्र के प्रति नागरिक कर्तव्य तथा राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों के योगदान जैसे विषयों पर प्रभावशाली ढंग से प्रकाश डाला।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीमा सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए विद्यार्थियों से नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंतर्गत उनकी अध्यक्षता व डॉ. प्रीति नाथ की उपस्थिति में स्टाफ व विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इसके अलावा, विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऑनलाइन नशामुक्ति अभियान शपथ समारोह में भी भाग लिया।

इस मौके पर डॉ. रेणुका ध्यानी, डॉ. डेजी रानी, डॉ. सुनील कुमार, सुश्री यामिनी, डॉ. सारिका, डॉ. पुष्पा, डॉ. राजबीर सहित महाविद्यालय के सभी सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

#आजादीकेअमृतमहोत्सव2025 #श्रीमातामंसादेवीमहाविद्यालय #पंचकूला #विशिष्टव्याख्यान #तिरंगायात्रा #स्वतंत्रतासंग्राम #डॉप्रीतिनाथ #डॉसीमासिंह #नशामुक्तिअभियान #विद्यार्थीभूमिका #राष्ट्रनिर्माण #पत्रकार_देव_दर्शन_शर्मा

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related