सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10 वी व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Date:

लखनऊ | सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को 10 वी व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में बंथरा क्षेत्र की एजुकेशन क्लासेस में पढ़ने वाली तृषा पाल ने 10th में 87.7% मार्क्स हासिल कर अपने माता पिता व अपने सभी गुरुजनों का नाम रोशन किया। तृषा बंथरा क्षेत्र के दरोगा खेड़ा की रहने वाली हैं । और व आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने 10 वीं की परीक्षा के लिए दिन-रात तैयारी कीं। जिसका नतीजा यह है कि उन्हें 87.7 प्रतिशत अंक मिले हैं। बोर्ड के सिलेबस को कवर किया जा सके, इसलिए वह हर दिन 7 घंटे तक पढ़ाई करती थीं।तृषा का कहना है कि उनकी इस सफलता में एजुकेशन क्लासेस के रजत सर ने अपनी एहम भूमिका निभाई । और वह कहती हैं की वो अंडर प्रेशर ज़्यादा अच्छा परर्फॉर्म करती हैं इसलिए उन्होंने एग्ज़ाम के कुछ दिन पहले 6-7 घंटे पढ़ना शुरु कर दिया था. तृषा को अपने पिता जी से सबसे ज़्यादा प्रेरणा मिलती है, आज वो ही सबसे ज़्यादा खुश हैं।

ई खबर मीडिया के लिए लखनऊ से रजत पांडे की रिपोर्ट

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बाजपत्ती में युवक पर जानलेवा हमला, गंभीर रूप से घायल

बाजपत्ती (सीतामढ़ी)। बाजपत्ती थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 04,...

सीहोरा में गुम हुआ पूरा परिवार: मां, बच्ची और छोटा बेटा अचानक गायब, पिता ने उठाए गंभीर आरोप

सीहोरा (जबलपुर): मध्य प्रदेश के सिहोरा क्षेत्र में एक...