घर में घुसकर दंपति पर जानलेवा हमला महिला बोली – सिर पर लोहे की सरिया मारी, अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं

Date:

रुदावल थाना क्षेत्र के गांव जोतरौली में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोगों ने एक दंपति के घर में घुसकर मारपीट कर दी। हमले में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़िता का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

गांव जोतरौली निवासी सावित्री उर्फ पिंकी पत्नी भोला जाट ने थाना रुदावल में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे वह अपने घर के अंदर थी। तभी पड़ोसी घमण्डी, छोटेलाल, क्षमा, सुलेखा और निरंजन जाट लाठी-डंडे और लोहे की सरिया लेकर घर के अंदर घुस आए।

पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान उसकी चीख-पुकार सुनकर पति भोला जाट बचाने आया, तो जयपाल और धांसु नाम के दो अन्य व्यक्ति भी वहां पहुंच गए। उन्होंने भोला पर लोहे की सरिया से हमला कर दिया।

हमले में भोला के सिर और हाथ-पैरों पर गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में दंपति को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी रामरूप मीना ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना को कई दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक किसी भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे थाने का घेराव करेंगे।

पीड़िता सावित्री ने कहा, “हम लोग डरे हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो हम उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे।”

गांव में इस घटना के बाद से तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अमेरिका: सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, भारतीय शख्स पर लगा गैर-इरादतन हत्या का आरोप

अमेरिका में बीते महीने सड़क हादसा हुआ था जिसमें...

AUS vs ENG: एशेज का दूसरा टेस्ट भारत में कैसे देख पाएंगे LIVE, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड डे-नाइट टेस्ट में भिड़ने...