चक्रवात Ditwah ने मचाया कहर, 300 भारतीय यात्री कोलंबो एयरपोर्ट पर 3 दिन से फंसे, कई इलाकों में भारी बारिश

Date:

चक्रवात Ditwah से श्रीलंका और दक्षिण भारत में भारी तबाही हुई है। करीब 300 भारतीय यात्री कोलंबो एयरपोर्ट पर तीन दिनों से फंसे हैं। तमिलनाडु में 54 उड़ानें रद्द की गईं और छोटे विमानों का संचालन बंद है।

चेन्नई/कोलंबो: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात ‘Ditwah’ अब उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तट की तरफ बढ़ रहा है। इसकी वजह से श्रीलंका में भारी तबाही हुई है और भारत के कई हिस्सों में उड़ानें रद्द हो गई हैं। सबसे बड़ी परेशानी ये है कि करीब 300 भारतीय यात्री, जिनमें 150 तमिल यात्री भी शामिल हैं, पिछले तीन दिनों से कोलंबो के बांदरनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं। इस चक्रवाती तूफान की वजह से छोटे विमानों की उड़ानों पर रोक लग गई है और इससे निपटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

चेन्नई/कोलंबो: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात ‘Ditwah’ अब उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तट की तरफ बढ़ रहा है। इसकी वजह से श्रीलंका में भारी तबाही हुई है और भारत के कई हिस्सों में उड़ानें रद्द हो गई हैं। सबसे बड़ी परेशानी ये है कि करीब 300 भारतीय यात्री, जिनमें 150 तमिल यात्री भी शामिल हैं, पिछले तीन दिनों से कोलंबो के बांदरनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं। इस चक्रवाती तूफान की वजह से छोटे विमानों की उड़ानों पर रोक लग गई है और इससे निपटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यात्रियों का बुरा हाल, खाना-पानी तक मुश्किल
दुबई से श्रीलंका होते हुए चेन्नई आ रहे ये यात्री चक्रवात की वजह से रद्द हुई फ्लाइट्स के कारण एयरपोर्ट पर ही फंसे हैं। यात्रियों ने बताया कि उन्हें ठीक से खाना, पानी और बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। कई लोग फर्श पर सोने को मजबूर हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस मामले का संज्ञान लिया और सार्वजनिक विभाग के सचिव को कोलंबो स्थित भारतीय दूतावास से तुरंत समन्वय करने का आदेश दिया। भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों से बातचीत हुई है और सभी फंसे तमिल नागरिकों को जल्द सुरक्षित भारत लाने की कोशिश की जा रही है।

तमिलनाडु में 54 उड़ानें रद्द, छोटे विमान पूरी तरह बंद

चेन्नई एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि चक्रवात की वजह से शनिवार को कुल 54 उड़ानें रद्द कर दी गईं। चेन्नई से तूतीकोरिन, मदुरै, त्रिची जाने वाली 16 उड़ानें रद्द हो गई हैं और इन शहरों से चेन्नई आने वाली 16 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, मदुरै, त्रिची, पुडुचेरी से बेंगलुरु-हैदराबाद की 22 उड़ानें भी कैंसिल हो गई हैं। रविवार सुबह से रात तक चेन्नई, मदुरै, त्रिची, तूतीकोरिन सहित सभी छोटे हवाई अड्डों पर छोटे विमानों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी एयरलाइन से संपर्क कर फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें।
भारत ने चक्रवात से प्रभावित श्रीलंका को भेजी बड़ी मदद

चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित श्रीलंका की मदद के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया है। शनिवार को भारतीय वायुसेना का सी-130जे विमान करीब 12 टन राहत सामग्री लेकर कोलंबो पहुंचा। इससे पहले भारतीय नौसेना के जहाज विक्रांत और उदयगिरि ने 4.5 टन सूखा राशन, 2 टन ताजा राशन और जरूरी सामान पहुंचाया था। कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने कहा, ‘मुश्किल की इस घड़ी में भारत श्रीलंका के लोगों के साथ खड़ा है। पड़ोसी पहले नीति के तहत हम हर संभव मदद कर रहे हैं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रीलंका में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और कहा, ‘मेरी संवेदनाएं श्रीलंका के लोगों के साथ हैं। भारत ने तुरंत राहत सामग्री और आपात मदद भेजी है।’

मौसम विभाग ने दी तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवात Ditwah अभी श्रीलंका और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर है। यह धीरे-धीरे और ताकतवर होते हुए 30 नवंबर की सुबह तक उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट तक पहुंच सकता है। खबर लिखे जाने तक यह तूफान कारईकाल से 190 किमी, पुडुचेरी से 300 किमी और चेन्नई से 400 किमी दूर है। वहीं, तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र और पुडुचेरी में बेहद भारी बारिश, तेज हवाएं और शहरों में जलभराव की आशंका है। मौसम विभाग ने तूफान के संभावित असर को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कई जिलों में स्कूल बंद, बचाव के बड़े इंतजाम
विल्लुपुरम जिला कलेक्टर शेख अब्दुल रहमान ने शनिवार को जिले के सभी स्कूल बंद करने का ऐलान किया। जिले में 103 संवेदनशील जगहें चिह्नित की गई हैं। 55 नावें तैयार, 5 एनडीआरएफ टीमें रात में पहुंच रही हैं। बिजली के खंभे गिरने की आशंका पर 12,700 खंभे रिजर्व में रखे गए हैं। वहीं, 253 जेसीबी मशीनें स्टैंडबाय पर हैं। मछली पकड़ने वाली 19 नावें समुद्र में नहीं गईं। रामनाथपुरम में एक पर्यटक वैन नहर के पास पानी में फंस गई, लेकिन सभी यात्री पीछे के दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकल आए। धनुषकोडी जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।

बारिश शुरू, कई इलाके पानी-पानी
शनिवार को तमिलनाडु के तटीय और कावेरी डेल्टा इलाकों में तेज बारिश हुई। थंजावूर, नागपट्टिनम, मयिलादुतुरै, कुंभकोणम, कुड्डालोर, चेन्नई के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई। रामनाथपुरम और नागपट्टिनम में तेज हवाएं और ऊंची लहरें देखी गईं। चक्रवात का नाम ‘Ditwah’ यमन ने दिया है। यह यमन के सोकोट्रा द्वीप पर स्थित एक खारे पानी की झील ‘देतवा लैगून’ के नाम पर रखा गया है। लोगों से अपील है कि जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Black Friday Sale में 27 प्रतिशत बढ़ी बिक्री, जानें किन चीजों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

ग्राहक आधार में भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिला।...