बिहार: दानापुर में दर्दनाक घटना, इंदिरा आवास के तहत बने मकान की छत गिरी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Date:

बिहार के दानापुर में एक दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। इंदिरा आवास के तहत बने मकान की छत गिरने की वजह से ये घटना घटी।

दानापुर: बिहार के दानापुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां इंदिरा आवास के तहत बने मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। घटना अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस की है। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और 3 बच्चे हैं। शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में बबलू खान, उसकी पत्नी रौशन खातून, बेटा मो. चांद, बेटी रूकशार और सबसे छोटी बेटी चांदनी शामिल है।

कब घटी घटना?
घटना बीती रात की है, जब परिवार खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया था। इसी दौरान हादसा हुआ और छत भरभराकर गिर पड़ी।

अचानक घटी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मलबे से परिवार के लोगों को बाहर तो निकाला गया लेकिन वे जीवित नहीं बच सके।

इंदिरा आवास योजना के तहत बना था मकान
जिस मकान की छत गिरने से ये हादसा हुआ, वह कई साल पहले इंदिरा आवास योजना के तहत बनाया गया था। ये मकान काफी जर्जर अवस्था में था और उसकी छत में पहले से दरारें आ गई थीं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से परिवार इसकी मरम्मत नहीं करवा पाया और पूरे परिवार को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी।

ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे तमाम मकान हैं जो इंदिरा योजना के तहत बने लेकिन अब उनकी हालत काफी खराब है और वह भी गिर सकते हैं। इस वजह से कई जिंदगियां खतरे के साये में जीने के लिए मजबूर हैं।

स्थानीय लेवल पर पुलिस-प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अमेरिका: सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, भारतीय शख्स पर लगा गैर-इरादतन हत्या का आरोप

अमेरिका में बीते महीने सड़क हादसा हुआ था जिसमें...

AUS vs ENG: एशेज का दूसरा टेस्ट भारत में कैसे देख पाएंगे LIVE, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड डे-नाइट टेस्ट में भिड़ने...