ईरान ने आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट सुविधा निलंबित की, जानें किस वजह से लिया गया ये फैसला

Date:

ईरान जाने की इच्छा रखने वाले भारतीयों से जुड़ी बड़ी खबर है। ईरान ने आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट सुविधा निलंबित कर दी है।

नई दिल्ली: भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए ईरान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ईरान ने आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट सुविधा निलंबित कर दी है। खुद भारत के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ये जानकारी दी। इसके पीछे की वजह भी सामने आई है।

किस वजह से लिया गया फैसला?
विदेश मंत्रालय ने बताया कि रोजगार के झूठे वादे या अन्य देशों में पारगमन का आश्वासन देकर भारतीयों को बहकाकर ईरान ले जाने की कई घटनाओं को देखते हुए ये फैसला किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि ऐसी कई घटनाएं सरकार को देखने को मिलीं, जिसमें भारतीय नागरिकों को रोजगार के लिए झूठे वादे किए गए और बहकाकर ईरान ले जाया गया।

कब से निलंबित होगी सुविधा?
ईरान ने आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट सुविधा 22 नवंबर से निलंबित कर दी है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस सुविधा का गलत तरीके से इस्तेमाल ना हो, ये सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया गया है।

अब ईरान में प्रवेश कैसे मिलेगा?
अब ईरान में प्रवेश करने के लिए आम पासपोर्ट वाले भारतीय नागरिकों को वीजा लेना जरूरी होगा। मंत्रालय ने कहा, ‘‘लोगों को आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए उपलब्ध वीजा छूट सुविधा का फायदा उठाकर ईरान की यात्रा पर ले जाया गया। ईरान पहुंचने पर, उनमें से कई लोगों का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया।’’

विदेश मंत्रालय ने चेतावनी भी दी
विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि जो भी भारतीय ईरान जाने के इच्छुक हैं, वह अलर्ट मोड में रहें। अगर कोई एजेंट वीजा-मुक्त यात्रा या ईरान के रास्ते तीसरे देशों में आगे की यात्रा की पेशकश करे तो उनसे बचें।

गौरतलब है कि भारत से रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में लोग ईरान जाते हैं लेकिन कई बार ये लोग एजेंटों के जाल में फंस जाते हैं, जो चंद पैसों के लिए भारतीयों की जान खतरे में डाल देते हैं। एक बार भारत से बाहर निकलने के बाद लोग मजबूर हो जाते हैं और विदेशी लोग इसी मजबूरी का फायदा उठाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अमेरिका: सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, भारतीय शख्स पर लगा गैर-इरादतन हत्या का आरोप

अमेरिका में बीते महीने सड़क हादसा हुआ था जिसमें...

AUS vs ENG: एशेज का दूसरा टेस्ट भारत में कैसे देख पाएंगे LIVE, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड डे-नाइट टेस्ट में भिड़ने...