लाडली बहनों के लिए अच्छी ख़बर! शिवराज ने फिर दिलाया विश्वास
Date:
दरअसल, मध्य प्रदेश की 16 विधानसभा के प्रथम सत्र में तीसरे दिन बुधवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल का अभिभाषण हुआ। अभिभाषण में भाजपा के लिए गेम चेंजर साबित हुई लाडली बहना योजना का जिक्र नहीं हुआ। जिस वजह से कांग्रेस नेताओं को मुद्दा उठाने का मौका मिला। इस बीच कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने अभिभाषण के दौरान ही लाडली बहना योजना को लेकर कई बातें कहीं। कांग्रेस के उठाए गए सवालों पर भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय और शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा जानें।
भाजपा विधायक, कैलाश विजयवर्गीय : इसके बाद भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई भी योजना बंद नहीं हो रही है। कांग्रेसी योजना बंद होने का भ्रम फैला रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि न सिर्फ लाडली बहना योजना बल्कि कोई भी महिला सशक्तिकरण योजनाएं बंद नहीं होगी, सभी योजनाएं ऐसे ही बरकरार रहेंगी। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय योजना का उल्लेख लिए लिए किया गया क्योंकि उनमें राज्य का अंश भी रहता है। राज्यपाल की अभिभाषण में सभी योजनाओं का बखूबी जिक्र किया गया है। चाहे फिर वह लाडली योजना हो, आवास योजना हो या फिर भाजपा सरकार की कोई अन्य योजनाएं हो। कांग्रेस बेवजह इस मामले को बड़ा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी। मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश में कभी भी लाडली योजना बंद नहीं होगी। योजना बंद होने को लेकर जो अफवाहें उड़ाई जा रही है वह बिल्कुल गलत है कृपया इन अफवाहों पर ध्यान ना दें।
Popular
Ekhabar is India’s leading social news network, offering real-time updates on national and global events. With a focus on social issues, politics, and entertainment, it connects millions through interactive content. Known for its user-centric approach, Ekhabar delivers trustworthy, engaging news, making it a go-to platform for informed discussions.
© 2010-2025 eKhabar. All Rights Reserved. Made with Traffic Eagle.

