कानपुर संबाद दाता
कानपुर नगर/डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल के कक्षा 11-12 वीं के छात्रों ने विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका गौर के दिशा निर्देश एवं विज्ञान व कामर्स संकाय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में हमीरपुर स्थित जेके सीमेंट उद्योग का शैक्षिक भ्रमण किया,इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक प्रक्रियाओं, आधुनिक तकनीकी तथा उत्पादन प्रणाली से परिचित कराना था, भ्रमण के दौरान विशेषज्ञो ने छात्रों का सीमेंट निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया, जिसमें कच्चे माल का चयन,मिश्रण, भट्ठी की कार्यप्रणाली पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनाईं जाने वाली तकनीकें तथा गुणवत्ता नियंत्रण के उपायों की विस्तृत जानकारी शामिल रही, छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और प्रत्यक्ष कार्यप्रणाली का अवलोकन कर अपने ज्ञान को समृद्ध किया, प्रधानाचार्या प्रियंका गौर ने कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण छात्रो को वास्तविक जीवन की चुनौतियों को समझने में सक्षम बनाते हैं, और उन्हें कैरियर उन्मुख शिक्षा के लिए प्रेरित करते हैं, प्रधानाचार्या प्रियंका गौर ने इस सफल आयोजन के लिए जेके सीमेंट हमीरपुर,एच आर प्रमुख नीरज ओझा का विशेष आभार व्यक्त किया,

