पंचकूला/30 अगस्त।
पंचकूला पुलिस विभाग से आज 8 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसीपी सृष्टि गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं और सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके परिजनों को नई पारी की शुभकामनाएँ दीं।
अपने संबोधन में डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि किसी भी कर्मचारी की बेहतरीन सेवा के पीछे उसके परिवार का बहुत बड़ा योगदान होता है। उन्होंने कहा – “यदि घर-परिवार का सहयोग न हो तो विभागीय जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाना संभव नहीं है। आपके परिवार ने आपको संभाला, तभी आप पुलिस विभाग को इतने वर्षों तक अपनी सेवाएँ दे सके।”
डीसीपी ने कहा कि कर्मचारी केवल कागजों पर रिटायर हो रहे हैं, लेकिन विभाग का साथ और सहयोग हमेशा उनके साथ बना रहेगा। उन्होंने आग्रह किया कि सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने लंबे अनुभव के आधार पर पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए सुझाव अवश्य दें।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज और डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके शानदार सेवाकाल के लिए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
समारोह में शामिल सेवानिवृत्त कर्मचारियों में ऑनरेरी इंस्पेक्टर बृजमोहन, सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, मुख्य सिपाही अमरीक सिंह और मुख्य सिपाही प्रेमपाल शामिल रहे। वहीं ऑनरेरी इंस्पेक्टर सतीश कुमार, सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार और एएसआई देवेन्द्र सिंह किसी कारणवश मौजूद नहीं हो सके, लेकिन उन्हें भी विभाग की ओर से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने गीतों, कहानियों और अनुभवों के माध्यम से अपनी यादें साझा कीं, जिससे पूरा वातावरण भावुक लेकिन उल्लासपूर्ण रहा।
समारोह में वेलफेयर इंस्पेक्टर पृथ्वी सिंह, एएसआई रामेश्वरदास, पुलिस उपायुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के कर्मचारी और बड़ी संख्या में परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एएसआई शिवानी ने किया।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट


