IND vs SA: भारतीय टीम का घर पर कैसा है साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड, अब तक मिली है इतने मैचों में जीत

Date:

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची के स्टेडियम में 30 नवंबर को खेला जाएगा। ऐसे में सभी की नजरें यहां की पिच को लेकर भी टिकी हुई हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को खेला जाएगा। इस स्टेडियम में अभी तक 6 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, ऐसे में सभी की नजरें पिच को लेकर भी टिकी हुई हैं। भारतीय टीम साल 2025 में अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेल रही है जिसमें इसके बाद टीम इंडिया 50 ओवर्स फॉर्मेट में अपनी अगली सीरीज साल 2026 में इंग्लैंड के दौरे पर खेलेगी। टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों के नजरिए से ये सीरीज काफी अहम है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन को लेकर नजरें रहने वाली हैं।

अभी तक टारगेट का पीछा करने वाली टीम का रहा पलड़ा भारी

रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो अब तक यहां पर बल्ले और गेंद के बीच में लगभग बराबरी का संघर्ष देखने को मिला है। इस मैदान पर खेले गए 6 वनडे मैचों में से तीन बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही तो वहीं 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि एक मुकाबला रद्द रहा है। इस पिच पर नई गेंद से शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखने को मिल सकती है, लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। वहीं पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 260 से 265 रनों के बीच देखने को मिलता है जो मौजूदा समय के अनुसार थोड़ा कम जरूर है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यदि 300 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब होती है तो ये मुकाबला काफी रोमांच देखने को मिल सकता है।

टॉस की भूमिका रहेगी अहम
पहले वनडे मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे होगी, जिसके चलते टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। अब तक रांची में खेले गए 6 वनडे मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं टॉस हारने वाली टीम ने तीन मैचों को अपने नाम किया है। ऐसे में इस मुकाबले में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली हैं, जिसमें इसे जीतने वाली टीम ओस को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Black Friday Sale में 27 प्रतिशत बढ़ी बिक्री, जानें किन चीजों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

ग्राहक आधार में भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिला।...