तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से उठ गया पर्दा, कप्तान के साथ धाकड़ गेंदबाज की हो गई वापसी

Date:

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एशेज टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। तीसरे टेस्ट का 17 दिसंबर से एडिलेड में आगाज होगा।
Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी स्पिनर नाथन लायन की टीम में वापसी हुई है, जबकि ऑलराउंडर माइकल नेसर और तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट को बाहर बैठना पड़ा है। अनुभवी ओपनर उस्मान ख्वाजा को एक बार फिर मौका नहीं मिला। पीठ की समस्या से उबरने के बाद वापसी की कोशिश कर रहे ख्वाजा फिलहाल टीम संयोजन से बाहर हैं। बैक-अप बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है।

उस्मान ख्वाजा का इंतजार बढ़ा
ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष क्रम में ट्रैविस हेड और जेक वेदराल्ड की ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा जताया है। कप्तान पैट कमिंस ने साफ किया कि ख्वाजा का इंटरनेशनल करियर खत्म नहीं हुआ है, लेकिन सिलेक्टर्स ने इस टेस्ट के लिए हेड-वेदराल्ड की जोड़ी को ही जारी रखने का फैसला किया। पर्थ टेस्ट में ख्वाजा की पीठ में ऐंठन के बाद बनी यह जोड़ी पिछले तीन पारियों में सफल रही है और अब इसे लंबे समय के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।
5 महीने बाद कमबैक
कप्तान कमिंसका पांच महीने बाद यह पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला होगा, क्योंकि वह चोट के कारण लंबे समय से मैदान से दूर थे। इस टेस्ट में कमिंस स्टीव स्मिथ से दोबारा कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। स्टीव स्मिथ भी फिट हैं। 15 दिसंबर को हल्की तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने मुख्य ट्रेनिंग सेशन मिस किया था, लेकिन एक दिन बाद नेट्स में लौट आए। प्रैक्टिस के दौरान उन्हें ग्रोइन पर हल्की चोट भी लगी, फिर भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी।

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने ऑल-सीमर अटैक उतारा था, लेकिन इस बार स्पिनर नाथन लायन की वापसी से गेंदबाजी कॉम्बिनेशनल बदला गया है। माइकल नेसर ने गाबा टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे, इसके बावजूद कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड की तिकड़ी के चलते उनके लिए जगह नहीं बन पाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: ट्रैविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंतरजातीय प्रेम विवाह की सजा! 14 महीने बाद भी गांव में एंट्री बैन, नवदंपती को मिल रही धमकियां

ग्राम देवता महुआ टोला, पोस्ट-देकहा बाजार, मोतिहारी पूर्वी चम्पारण,...

शतक से चूके विराट कोहली, फिर भी बल्लेबाजी से किया धूम-धड़ाका; ठोक दिए इतने रन

विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ मैच में शानदार...