यूपी वॉरियर्स के पास चार नहीं 5 विदेशी खिलाड़ी खिलाने का मौका, इस नियम का मिलेगा उन्हें बड़ा फायदा

Date:

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स की टीम सबसे ज्यादा पर्स के साथ पहुंची थी, जिसमें उन्होंने अपने स्क्वाड में कई बेहतरीन प्लेयर्स को हिस्सा बनाया है। वहीं यूपी वॉरियर्स के पास प्लेइंग 11 में 5 विदेशी खिलाड़ियों को भी खिलाने का मौका होगा।

महिला प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का आगाज 9 जनवरी से होगा, जिसमें उससे पहले मेगा प्लेयर ऑक्शन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। इस ऑक्शन में जहां कई प्लेयर्स अपनी पुरानी टीम का हिस्सा बनी तो वहीं कुछ अगले सीजन में दूसरी टीम की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगी। मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स के साथ यूपी वॉरियर्स की टीम पहुंची थी, जिसमें उन्होंने कई शानदार खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया, जिसके बाद आगामी सीजन में उनका सामना करना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं रहने वाला है। वहीं यूपी वॉरियर्स को एक बड़ा

फायदा भी आगामी सीजन में मिलने वाला है, जिसमें वह चार की जगह पांच विदेशी प्लेयर्स के साथ मैदान पर खेलने उतर सकती है।
WPL के इस नियम के चलते मिलेगी यूपी वॉरियर्स टीम को छूट
यूपी वॉरियर्स की टीम ने मेगा प्लेयर ऑक्शन में जहां दीप्ति शर्मा के लिए आरटीएम का यूज करते हुए उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में वापस अपना हिस्सा बनाया तो वहीं इसके अलावा वह मेग लैनिंग और फोएबे लिचफील्ड को भी अपने स्क्वाड में शामिल करने में कामयाब रही। यूपी वॉरियर्स की स्क्वाड को देखा जाए तो वह चौथे सीजन का खिताब जीतने की रेस में सबसे आगे मानी जा रही हैं। वहीं यूपी वॉरियर्स आगामी सीजन में अपने प्लेइंग 11 में चार की जगह पांच विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने उतर सकती है। इसके पीछे की वजह WPL का नियम है। यूपी वॉरियर्स ने मेगा ऑक्शन में यूएसए की खिलाड़ी तारा नॉरिस को 10 लाख रुपये में अपना हिस्सा बनाया है। WPL के नियमों को देखा जाए तो उसमें यदि किसी टीम में एसोसिएट देश का कोई खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा है तो वह उसको अपने प्लेइंग 11 में शामिल करने के साथ 5 विदेशी खिलाड़ियों के साथ मुकाबले में खेलने उतर सकता है।

अभी कप्तान का फैसला करना बाकी
WPL के आगामी सीजन को लेकर यूपी वॉरियर्स ने जहां अपने मजबूत स्क्वाड मेगा ऑक्शन के दौरान बना ली है तो वहीं वह किस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपेंगे इसको लेकर अब सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इस रेस में 2 खिलाड़ी सबसे आगे मानी जा रही हैं, जिसमें एक नाम दीप्ति शर्मा का शामिल है तो वहीं दूसरा नाम मेग लैनिंग का है।

WPL 2026 के लिए यूपी वॉरियर्स टीम का स्क्वाड
मेग लैनिंग (1.90 करोड़ रुपये), फोएबे लिचफील्ड (1.20 करोड़ रुपये), किरण नवगिरे (आरटीएम, 60 लाख रुपये), प्रतीक रावल (50 लाख रुपये), श्वेता सहरावत (रिटेन, 50 लाख रुपये), हरलीन देओल (50 लाख रुपये), सिमरन शेख (10 लाख रुपये), शिप्रा गिरी (10 लाख रुपये), दीप्ति शर्मा (आरटीएम, 3.20 करोड़ रुपये), डिएंड्रा डॉटिन (80 लाख रुपये), क्लो ट्रायॉन (30 लाख रुपये), जी त्रिशा (10 लाख रुपये), सुमन मीना (10 लाख रुपये), आशा सोभना (1.1 करोड़ रुपये), सोफी एक्लेस्टोन (आरटीएम, 85 लाख रुपये), शिखा पांडे (2.40 करोड़ रुपये), क्रांति गौड़ (आरटीएम, 50 लाख रुपये), तारा नॉरिस (10 लाख रुपये)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Black Friday Sale में 27 प्रतिशत बढ़ी बिक्री, जानें किन चीजों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

ग्राहक आधार में भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिला।...