फिरोजाबाद। जे.एस. यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद प्रशासन के खिलाफ बीपीएड (Bachelor of Physical Education) के छात्रों का गुस्सा अब सड़कों पर उतर आया है। यूनिवर्सिटी द्वारा बीपीएड फोर्थ सेमेस्टर 2025 की फाइनल परीक्षा अब तक न कराए जाने से छात्रों में भारी आक्रोश है। इसी के विरोध में मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से यूनिवर्सिटी परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू होगा।
सूत्रों के मुताबिक इस आंदोलन में उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्यप्रदेश के छात्र बड़ी संख्या में शामिल होंगे। बीपीएड छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी की लापरवाही से उनका साल बर्बाद हो रहा है। वे तीन सेमेस्टर की परीक्षा पहले ही दे चुके हैं, लेकिन चौथे सेमेस्टर की परीक्षा अब तक आयोजित नहीं की गई।
छात्रों ने बताया कि वे कई बार यूनिवर्सिटी प्रशासन से मिलकर परीक्षा की तारीख घोषित करने की मांग कर चुके हैं, मगर अब तक किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। छात्रों का कहना है कि अगर जल्द परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई, तो वे अनिश्चितकालीन धरना और आंदोलन शुरू करेंगे।
प्रदर्शनकारी छात्रों ने चेतावनी दी है कि अब “नो एग्जाम, नो पीस” का नारा बुलंद किया जाएगा। उनका कहना है कि वे केवल एक ही मांग लेकर मैदान में उतर रहे हैं — “बीपीएड फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तुरंत कराई जाए।”
धरना स्थल विवरण:
स्थान: जे.एस. यूनिवर्सिटी, मैनपुरी रोड, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद)
दिनांक: 11 नवंबर 2025 समय: सुबह 11:00 बजे
बीपीएड छात्रों का यह प्रदर्शन यूनिवर्सिटी प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। छात्रों ने साफ कहा है कि जब तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं होती, वे पीछे नहीं हटेंगे। अब देखना यह है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों की इस एकजुटता के सामने झुकता है या नहीं।

