ब्रिटेन के शाही घराने से है धर्मेंद्र की बड़ी बहू का कनेक्शन, इस राजपरिवार की बेटी हैं पूजा, करती हैं ये काम

Date:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल खुद भी सुपरस्टार हैं। उन्हें हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप उनकी पत्नी पूजा देओल के बारे में जानते हैं? पूजा देओल लाइमलाइट और कैमरों से दूर रहती हैं, तो चलिए जानते हैं कि पूजा कौन हैं और क्या करती हैं।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे, उन्होंने 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के ही-मैन कहे जाते थे और अपने दौर के सबसे बड़े स्टार्स में से थे। उन्हीं की तरह उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी हिंदी सिनेमा पर राज करते हैं। धर्मेंद्र की छोटी बहू तान्या देओल तो अक्सर पति बॉबी के साथ नजर आ जाती हैं, लेकिन क्या आप उनकी बड़ी बहू पूजा देओल के बारे में जानते हैं? सनी देओल की पत्नी पूजा देओल ग्लैमर दुनिया से दूरी बनाए रखती हैं, लेकिन कभी-कभी उनके बेटों करण देओल और राजवीर देओल के सोशल मीडिया पेज पर उनकी झलक देखने को मिल जाती है। पूजा अपनी सादगी, शालीनता और मजबूत पारिवारिक मूल्यों के लिए पहचानी जाती हैं। पूजा भले ही लाइमलाइट से दूर रहकर एक शांत, निजी और संतुलित जीवन जीना पसंद करती हैं, लेकिन अपने पति सनी देओल के करियर में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। तो चलिए जानते हैं कि पूजा क्या करती हैं और किस परिवार से नाता रखती हैं।

सनी देओल की पत्नी पूजा देओल
सनी देओल की पत्नी पूजा देओल हैं और उनका असली नाम लिंडा है। सनी देओल से शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर पूजा कर लिया था। उनका जन्म 21 सितंबर 1957 को लंदन में भारतीय मूल के कृष्ण देव महल और उनकी ब्रिटिश पत्नी जून सारा महल के घर हुआ था। पूजा से सनी ने चुपचाप शादी कर ली थी और इसकी किसी को भनक भी नहीं लगने दी। मगर एक बार उनकी शादी की कुछ तस्वीरें उस दौर में लीक होकर एक पत्रिका में छप गई थीं, लेकिन सनी देओल ने उन तस्वीरों को फर्जी बताते हुए शादी की बात से साफ इंकार कर दिया था।

पूजा देओल का शाही कनेक्शन
पूजा देओल का पारिवारिक संबंध ब्रिटिश शाही परिवार से जुड़ा बताया जाता है। उनकी मां, जून सारा, ब्रिटिश रॉयल फैमिली से संबंध रखथीं और उन्होंने ट्यूडर होल्डिंग्स लिमिटेड तथा सनी सुपरसाउंड्स लिमिटेड के साथ सचिव के रूप में भी कार्य किया था। कहा जाता है कि सनी देओल और पूजा एक दूसरे को बचपन से जानते थे और दोनों में गहरी दोस्ती थी। समय के साथ यही दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद दोनों के दो बेटे करण देओल और राजवीर देओल हुए। सनी और पूजा के बड़े बेटे करण देओल तो शादी के बंधन में भी बंध चुके हैं, उन्होंने द्रिशा आचार्य से शादी की है।

लेखिका भी हैं पूजा देओल
एक सुपरस्टार की पत्नी होने के साथ-साथ पूजा देओल एक लेखिका भी हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाली पूजा ‘यमला पगला दीवाना 2’ की कहानी लिखी थी, जो 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल लीड रोल में नजर आए थे। इसके बावजूद पूजा मीडिया और सुर्खियों से दूर रहना पसंद करती हैं। उनकी और सनी देओल की शादी को लगभग 4 दशक हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी पूजा ने खुद को चमक-दमक की दुनिया से दूर ही रखा है और अब भी ये सिलसिला कायम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Black Friday Sale में 27 प्रतिशत बढ़ी बिक्री, जानें किन चीजों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

ग्राहक आधार में भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिला।...