IND vs SA: कितने बजे शुरू होगा पहला मैच, नोट कर लीजिए टाइम, नहीं तो छूट जाएगा मुकाबला

Date:

IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला रांची में है। इस बीच मैच शुरू होने का वक्त बहुत अहम है, जिसे आपको जानना चाहिए।

India vs South Africa ODI Match Time: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक बार फिर से मुकाबला होने वाला है। इस बार टेस्ट नहीं, बल्कि वनडे में दोनों टीमें आमने सामने होंगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। इससे पहले कि सीरीज की शुरुआत हो, आपको पता होना चाहिए कि मैच कब और कहां हैं, साथ ही मैच कितने बजे शुरू होंगे, ये भी जान लीजिए। अगर आपको समय पता नहीं होगा तो हो सकता है कि ये अहम मुकाबला आपसे छूट जाए।

केएल राहुल की कप्तानी में 30 नवंबर को उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम अब केएल राहुल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज में खेलने के लिए तैयार है। सीरीज में कुल मिलाकर तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। मुकाबला अब ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए टीम के प्लेयर्स वहां पहुंचना शुरू हो गए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज के खास आकर्षण होंगे। जो इस वक्त रायपुर पहुंचकर अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं। कोहली और रोहित अब केवल वनडे क्रिकेट ही खेल रहे हैं, इसलिए इसी सीरीज को लेकर खासी उत्सुकता बनी हुई है।

ये है भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला मैच रांची में है और इसके बाद दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगी। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, जो 6 दिसंबर को होगा। इसके बाद भी साउथ अफ्रीका का भारत दौरा खत्म नहीं होगा। आखिरी में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। इसके लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है।

कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच
इस बीच मुकाबले के टाइम की बात की जाए तो सभी तीन के तीन मैच दोपहर में डेढ़ बजे से खेले जाएंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी ठीक एक बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। मैच चुंकि 50 ओवर का होगा, इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि रात करीब दस बजे तक मैच खत्म भी हो जाएगा। ऐसे में मैच शुरू होने के वक्त का ध्यान जरूर रखिएगा, ताकि ये कहीं आपसे छूट न जाए। अब देखना ये होगा कि टेस्ट सीरीज में घटिया प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच नए दौर की वार्ता भी रही बेनतीजा, अब क्या होगा?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता अब तक...

उस्मानिया विश्वविद्यालय कैंपस में B.Tech छात्र ने की आत्महत्या, माता-पिता ने इस बात को लेकर डांटा था

उस्मानिया विश्वविद्यालय (ओयू) कैंपस में एक छात्र ने सुसाइड...