इ खबर न्यूज रिपोर्टर – मोइनुद्दीन कुरैशी
बस्सी, चित्तौड़गढ़ बस्सी निवासी अकरम मदारी मन्नत पूरी होने पर ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में बस्सी से पैदल रवाना हुए करीब 250 किलोमीटर की यात्रा वो पैदल ही तय करेंगे।
इस मौके पर सभी बस्सी वासियों ने उन्हें माला पहनाकर धूमधाम से मुबारक सफर के लिए रवाना किया।

