वैशाली। जिले के महुआ थाना क्षेत्र से काम करने के लिए केरल जा रहे 32 वर्षीय युवक अजय कुमार राय पिता राजेंद्र राय के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं और युवक की सलामती को लेकर आशंकित हैं।
परिजनों के अनुसार अजय कुमार राय, निवासी मंतोषराम गांव, जिला वैशाली, 23 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे घर से निकले थे। वे पवन एक्सप्रेस से केरल जाने के लिए रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान उन्होंने कल्याण जंक्शन पर उतरने के बाद अपनी बहन बहना देवी और अन्य परिजनों से बातचीत की थी। परिवार का कहना है कि यही अजय कुमार राय से आखिरी बार बातचीत हुई।
शाम करीब साढ़े छह बजे अचानक सैदुर दुर्ग जंक्शन से पुलिस का फोन आया। पुलिस ने परिजनों को बताया कि अजय कुमार राय उनके पास हैं। इस पर परिजनों ने पुलिस से आग्रह किया कि युवक को वहीं बैठाकर रखें, वे दो घंटे के भीतर पहुंच रहे हैं। इसी दौरान यह भी जानकारी मिली कि अजय कुमार राय का मोबाइल फोन गुम हो चुका है।
परिवार का कहना है कि जब अजय कुमार राय कल्याण जंक्शन पर उतरे थे, तो वे सैदुर दुर्ग जंक्शन गांव तक कैसे पहुंचे, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। यह बात पूरे मामले को और अधिक संदिग्ध बना रही है।
करीब रात आठ बजे पुलिस से दोबारा बातचीत हुई तो परिजनों को हैरान करने वाली जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि अजय कुमार राय ने खुद को ठीक बताया और कहा कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है तथा वे घर चले जाएंगे। इसी आधार पर पुलिस द्वारा उन्हें छोड़ दिए जाने की बात कही गई।
इसके बाद से अजय कुमार राय का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। न तो वे केरल पहुंचे हैं और न ही घर लौटे हैं। उनका मोबाइल बंद है और किसी भी माध्यम से संपर्क नहीं हो पा रहा है। परिजन रिश्तेदारों, संभावित ठिकानों और आसपास के इलाकों में लगातार तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।
परिजनों ने आशंका जताई है कि अजय कुमार राय के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। मामले को लेकर शिकायतकर्ता मंतोष कुमार द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है। परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष और गंभीर जांच की जाए तथा युवक को जल्द से जल्द बरामद किया जाए।
परिजनों का कहना है कि अजय कुमार राय को सैदुर दुर्ग गांव के आसपास भटकते हुए देखे जाने की भी सूचना मिली है। यदि किसी व्यक्ति को उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करने की अपील की गई है।
संपर्क नंबर:
7319989827
9525901824
गांव और आसपास के इलाकों में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है। लोग युवक की सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

