भाई-भाभी आकाश और श्लोका को ‘राम-सीता’ मानते हैं अनंत, भरी सभा में कही ऐसी बात, सुनकर कहेंगे- ‘ये हैं संस्कार’

Date:

सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी का एक वीडियो एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में अनंत अपने भाई-भाभी यानी आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के बारे में बात कर रहे हैं और इस दौरान कुछ ऐसा कहते हैं, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है।

भारत का सबसे अमीर परिवार अंबानी परिवार अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। कभी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, को लेकर तो कभी अपने फैशन तो कभी मानवता से जुड़े कार्यों को लेकर। अंबानी फैमिली के हर सदस्य पर लोगों की नजर बनी रहती है। उनकी छोटी सी आउटिंग भी सुर्खियों में छा जाती है। अंबानी परिवार जहां भी होता है, हर किसी की नजर उन पर टिक जाती है। अब एक बार फिर अंबानी फैमिली का एक वीडियो सुर्खियों में है, जो आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के दौरान का है। इस वीडियो में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अपने बड़े भाई-भाभी को लेकर बात कर रहे हैं और कुछ ऐसा कहते हैं, जिसे लेकर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

बड़े भाई-भाभी को ‘राम सीता’ मानते हैं अनंत
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के तो खूब चर्चे हुए थे। देश-दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों ने इस रॉयल वेडिंग में शिरकत की थी। अंबानी फैमिली के बड़े बेटे-बहू आकाश और श्लोका की शादी के भी कम चर्चे नहीं थे। इस शादी के दौरान अंबानी परिवार के सदस्यों के भी कई वीडियो सामने आए थे। अब इसी में से एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें अनंत अंबानी स्टेज पर भरी सभा में अपने भाई-भाभी को लेकर बात कर रहे हैं और कहते हैं कि आकाश और श्लोका उनके लिए बिलकुल ‘राम सीता’ जैसे हैं और साथ ही उन्होंने खुद को ‘लक्ष्मण’ बताया।

आकाश-श्लोका के प्रपोजल का वीडियो
आकाश और श्लोका की शादी बेहद शानदार और भव्य थी। जहां दुल्हन के जोड़े में श्लोका ने सबका दिल चुरा लिया तो वहीं आकाश भी टुकुर-टुकुर श्लोका को निहारते दिखे। दोनों का एक प्रपोजल वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरा अंबानी परिवार आकाश और श्लोका के प्यार का जश्न मनाते नजर आ रहा है। इसी बीच ईशा और अनंत अपनी भाभी के स्वागत में एक स्पीच देते हैं, जिसमें अनंत आकाश को अपने लिए भगवान राम और श्लोका को माता सीता बताते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर अनंत की तारीफ करते नहीं थक रहे।

आकाश-श्लोका की शादी
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में साथ पढ़ाई की थी, और उनकी पहली मुलाकात भी यहीं हुई थी। दोनों अपने-अपने परिवारों के साथ भी काफी समय बिताया करते थे। ईशा अंबानी और श्लोका मेहता के बीच भाभी-ननद बनने से पहले ही गहरी दोस्ती हो चुकी थी। वर्षों की इस दोस्ती ने आगे चलकर रिश्ते का रूप ले लिया और दोनों ने जीवनभर साथ निभाने का फैसला किया। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने 9 मार्च 2019 को शादी रचाई थी। आज उनकी शादी को 6 साल पूरे हो चुके हैं। उनकी भव्य शादी में बॉलीवुड सितारों, नेताओं, क्रिकेटरों और देश-विदेश से आए कई नामी मेहमानों ने शामिल होकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Black Friday Sale में 27 प्रतिशत बढ़ी बिक्री, जानें किन चीजों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री

ग्राहक आधार में भी दिलचस्प बदलाव देखने को मिला।...