इ खबर रिपोर्टर – मोइनुद्दीन कुरैशी
चित्तौड़गढ़ 25दिसंबर। पुलिस लाईन परिसर में आज ‘अटल उद्यान’ नामक नवविकसित पार्क का भव्य उद्घाटन माननीय सांसद, विधायक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्म जयंती पर पुलिस लाईन परिसर में अटल उद्यान के उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने पार्क का अवलोकन करते हुए कहा कि ‘अटल उद्यान’ पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारों के लिए विश्राम, स्वास्थ्य एवं सकारात्मक वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस उद्यान में हरियाली, बैठने की समुचित व्यवस्था, पाथवे एवं बच्चों के मनोरंजन हेतु आवश्यक सुविधाएँ विकसित की गई हैं। सांसद सीपी जोशी व विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर विकसित यह उद्यान प्रेरणा का प्रतीक है तथा पुलिस लाईन के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ कर्मियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य में सहायक सिद्ध होगा। सांसद सीपी जोशी ने वहाँ उपस्थित सभी जनों को सुशासन दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई।पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस कर्मियों के कल्याण एवं कार्यस्थल के वातावरण को बेहतर बनाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ‘अटल उद्यान’ इसी श्रृंखला की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिससे पुलिस परिवारों को सुकून एवं सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह, लाइन आरआई अनिल पांडे, पूर्व पार्षद छोटूसिंह शेखावत सहित सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

