शत्रुधन साह के अचानक गायब हो जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और उनका परिवार गहरे सदमे में है।
परिजनों के अनुसार शत्रुधन साह 20 दिसंबर की सुबह घर से यह कहकर निकले थे कि किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं और जल्द ही वापस लौट आएंगे। लेकिन शाम होने के बाद भी जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी। पहले रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के यहां खोजबीन की गई, लेकिन कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
लापता शत्रुधन साह, आत्मज दुखन साह, ग्राम सैतपुर, पोस्ट समुखिया मोड़, थाना बांका, जिला बांका, बिहार के निवासी हैं। उनका आधार पहचान पत्र भी उपलब्ध है, जिससे उनकी पहचान स्पष्ट होती है। इसके बावजूद इतने लंबे समय तक उनका कोई पता नहीं चल पाना कई सवाल खड़े कर रहा है।
परिवार वालों का कहना है कि शत्रुधन साह का किसी से कोई विवाद नहीं था और न ही उन्होंने कभी घर छोड़कर जाने जैसी कोई बात कही थी। ऐसे में उनका अचानक इस तरह गायब हो जाना रहस्य बना हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और बूढ़े माता पिता हर दिन दरवाजे की ओर टकटकी लगाए बेटे के लौटने की राह देख रहे हैं।
स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग अनहोनी की आशंका जता रहे हैं तो कुछ को किसी आपराधिक घटना का शक है। हालांकि अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
परिजनों ने थाना बांका में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई है और पुलिस से अपील की है कि शत्रुधन साह की जल्द से जल्द तलाश की जाए। परिवार ने आम जनता से भी अनुरोध किया है कि यदि किसी को शत्रुधन साह के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या परिजनों को सूचित करें।
1 हफ्ते होने वाले हैं पर अभी भी शत्रुधन साह का कोई सुराग न मिलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना यह है कि इस रहस्यमय गुमशुदगी का सच कब और कैसे सामने आता है।

