जिला अल्मोड़ा, रामनावली निवासी सुन्दर लाल के साथ तीन पत्ती गेमिंग एप के नाम पर 2017 से लेकर आज तक में 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ऑनलाइन गेमिंग में बड़े इनाम का झांसा देकर ठगों ने उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली।
कैसे फंसे सुन्दर लाल?
सुन्दर लाल ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को ऑनलाइन गेमिंग कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए उनसे संपर्क किया। उसने भरोसा दिलाया कि तीन पत्ती गेमिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ राशि निवेश करने से बड़ा मुनाफा होगा।
पहले चरण में ठगों ने 5 हजार रुपये जमा करवाने को कहा और इनाम जीतने का दावा किया। लेकिन इसके बाद ठगों ने अलग-अलग बहानों से उनसे कुल 50 लाख रुपये ठग लिए। जब कोई इनाम या पैसा नहीं आया, तो सुन्दर लाल को समझ आया कि वह एक बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं।
परिवार पर आर्थिक संकट
ठगी के कारण सुन्दर लाल और उनका परिवार गंभीर आर्थिक संकट में है। उन्होंने मीडिया को बताया, “हमारे दो बच्चों का भविष्य खतरे में है। हमारे पास अब घर चलाने तक के पैसे नहीं हैं। मैं सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाता हूं।”
पुलिस में शिकायत और कार्रवाई की मांग
सुन्दर लाल ने अभी तक पुलिस या साइबर सेल में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से अपील की है कि ठगों को जल्द पकड़ा जाए और उन्हें न्याय मिले।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की उम्मीद
यह घटना ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड का एक और बड़ा उदाहरण है। सुन्दर लाल ने सरकार से अनुरोध किया है कि ऐसे धोखाधड़ी के मामलों को गंभीरता से लिया जाए और ठगों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि अन्य लोग इसके शिकार न हों।

