मुजफ्फरनगर। ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद थाना ककरौली के निवासी अकबर पुत्र फत्तू ने एसएसपी मुजफ्फरनगर से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि उसका खेत खसरा नंबर 261 रकबा 0.8400 हेक्टेयर ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद, तहसील जानसठ में स्थित है। खेत में 16 पॉपलर के पेड़ थे, जिनकी उम्र लगभग 14 साल थी।
अकबर के अनुसार, 21 दिसंबर 2024 की रात गांव के कुछ दबंगों ने उसके पेड़ों को चोरी से काट लिया। इन आरोपियों में शहजाद पुत्र मकसूद, जागीर पुत्र मकसूद, आबाद पुत्र सुक्का, अफसर उर्फ छोटा पुत्र शब्बीर, और इस्तखार पुत्र याहया शामिल थे। 22 दिसंबर की सुबह जब पीड़ित खेत पर पहुंचा, तो उसने देखा कि ये सभी लोग पॉपलर के पेड़ ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जा रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडों और धारदार हथियारों के साथ हमला करने की धमकी दी।
पीड़ित ने अपनी जान बचाकर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पेड़ भरकर फरार हो चुके थे। पीड़ित का कहना है कि घटना को गांव के कई लोगों ने देखा, लेकिन आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और उन्होंने गवाही देने वालों को जान से मारने की धमकी दी है।

पीड़ित ने बताया कि आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं और उनके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों से उसे और उसके परिवार को जान-माल का खतरा है।
पीड़ित का अनुरोध
अकबर ने एसएसपी से इन दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की अपील की है। पीड़ित ने यह भी बताया कि घटना से संबंधित वीडियो उसके पास मोबाइल में सुरक्षित है।
खेत की मेड़ तोड़कर दबंगों ने जोड़ा अपने खेत में, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
मुजफ्फरनगर। ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद, थाना ककरौली के निवासी अकबर पुत्र फत्तू ने एसएसपी मुजफ्फरनगर से न्याय की अपील की है। पीड़ित का आरोप है कि उसके खेत खसरा नंबर 261 (रकबा 0.8400 हेक्टेयर) की मेड़ (डोल) को गांव के दबंगों ने तोड़ दिया और अपने खेत में मिला लिया।
पीड़ित ने बताया कि यह शहजाद पुत्र मकसूद, जागीर पुत्र मकसूद, आबाद पुत्र सुक्का, अफसर उर्फ छोटा पुत्र शब्बीर, और इस्तखार पुत्र याहया, सोनू, जवार ने मिलकर की। ये सभी लोग रात के समय चोरी-छिपे उसके खेत की मेड़ को तोड़कर अपने खेत में जोड़ रहे थे। जब पीड़ित ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो आरोपियों ने उसे गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचने तक आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना को लेकर गांव के कुछ लोगों ने यह हरकत देखी, लेकिन आरोपियों की दबंगई और धमकियों के कारण कोई गवाही देने को तैयार नहीं है।
पीड़ित को जान-माल का खतरा
अकबर ने बताया कि आरोपी शातिर और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। उनके खिलाफ पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं। पीड़ित ने कहा कि इन दबंगों से उसे और उसके परिवार को जान-माल का खतरा है।
न्याय की मांग
अकबर ने एसएसपी से निवेदन किया है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए। घटना से संबंधित वीडियो साक्ष्य पीड़ित के पास मौजूद है।

