चित्तौड़गढ़ ई खबर रिपोर्टर – मोइनुद्दीन कुरैशी
चित्तौड़गढ़,घोसुण्डा,
प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक एवं जनकल्याणकारी दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के भदेसर तहसील में LED मोबाइल वैन के माध्यम से आयोजित रथ यात्रा में सहभागिता कर आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर किया। इस दौरान सरकार की दूरदर्शी जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और जनहितकारी निर्णयों को विस्तार से जन-जन तक पहुँचाया।
विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने बताया कि
प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान, विकास और कल्याण हेतु निरंतर संकल्पित भाव से कार्यरत है तथा जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए आगे बढ़ रही है।
इस दौरान कार्यक्रम में पधारे स्थानीय विधानसभा के लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

