सरकार की तरफ से एक दिन के अवकाश की घोषणा की गई है। इस दौरान स्कूल, ऑफिस और बैंक समेत कई संस्थाएं बंद रहेंगी।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है। ये अवकाश सिर्फ भोपाल के लिए ही है। इस दौरान शहर में स्कूल, कॉलेज, बैंक और सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। बुधवार को छुट्टी के लिए सरकार की तरफ से पत्र भी जारी हुआ है।
भोपाल गैस कांड की 41वीं बरसी
मध्य प्रदेश सरकार ने दुनिया की सबसे भयावह औद्योगिक त्रासदी, भोपाल गैस कांड की 41वीं बरसी पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश भोपाल शहर और जिले के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों, बैंक और सार्वजनिक उपक्रमों पर लागू होगा।
जानिए क्या बोले DM?
गैस त्रासदी की बरसी को लेकर भोपाल के जिलाधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि शांति और श्रद्धांजलि बनाए रखने के लिए शहर में धारा 144 लागू रहेगी। किसी भी तरह के जुलूस या प्रदर्शन पर पहले अनुमति जरूरी होगी।
गैस त्रासदी में करीब 5300 लोग मारे गए थे
बता दें कि 2-3 दिसंबर 1984 की रात यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से मिथाइल आइसोसायनेट (MIC) गैस के रिसाव से हजारों लोग मारे गए थे। लाखों लोग आज भी इसके दुष्प्रभाव झेल रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उस रात और उसके बाद करीब 5300 लोग मारे गए थे। जबकि गैर-सरकारी अनुमान 20,000 से ज्यादा मौतों का दावा करते हैं। हर साल 3 दिसंबर को भोपाल में शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

