यावल तालुका प्रतिनिधी,
बशिर तडवी,आज प्रदेश कांग्रेस और ज़िला पदाधिकारियों की एसपी साहब से मुलाक़ात तफसीली बात चीत बेहद कामयाब रही, जामनेर तहसील के बेटावद गांव के एक मुस्लिम युवक सुलेमान की मोब्लिंचिंग और बर्बर हत्या को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हषर्वर्धन जी सपकाल के आदेश पर सुलेमान की मोब्लिंचिंग बर्बरता दरिंदगी के साथ हत्या और भिड़े ग्रुप के कनेक्शन, पवन बाविस्कर का इस हत्या से संबंधित किरदार, इन तमाम बातों को लेकर बहुत ही डिटेल बात हुई, और तमाम आरोपीयों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई, एस आई टी कमेटी गठित की जाए, लोकल पुलिस को इस जांच से दूर रखा जाए और मोका जैसी सख्त धारा के तहत मुक़दमा दर्ज किया जाए ऐसी बहुत ही अहम मांगे कांग्रेस कमेटी की ओर से की गई, इस मौके पर महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुफ्ती मोहम्मद हारून नदवी, ज़िला अध्यक्ष प्रदीप पवार , जिला सेक्रेटरी जमील शेख महाराष्ट्र कांग्रेस उपाध्यक्ष धनंजय चौधरी , जिला सचिव नयानेश्वर कोली , महाराष्ट्र कांग्रेस सचिव परवीन सूर्वाडे, महाराष्ट्र युवक कांग्रेस सचिव आशुतोष पवार, अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष अमजद पठान, उद्धव वाणी, देवीदास ठाकरे, और सागर तायड़े उपस्थित थे।
ई खबर मीडिया के लिए जळगाव जिल्हा के प्रतिनिधी बशीर परमान तडवी की रिपोर्ट


