ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बबीना के तत्वाधान में आगामी 28 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को बबीना के बुध बाजार में निशुल्क पंच कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है आयोजकों द्वारा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है आयोजकों ने बताया कि यह विवाह महोत्सव पूरी तरह से निशुल्क होगा जिसमें वर और वधू पक्ष केवल शगुन के तौर पर केवल 11, 11 रुपए और एक नारियल लिया जाएगा बताया कि विवाह महोत्सव हेतु अत्यंत गरीब पांच जोड़ चयनित किया जा चुके हैं जो आगामी 28 फरवरी 2025 को परिणय सूत्र में बंधेगे संगठन की ओर से नव विवाहित जोड़ों को घर की जरूरत का दहेज का सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा ऐसी सिलसिले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन के नेतृत्व में डीआईजी झांसी केशव कुमार चौधरी से मिला जिसमें संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने डीआईजी को आमंत्रण पत्र दिया जिसे डीआईजी ने स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में आने की सहमति देदी ताकि उन्होंने आयोजकों को इस समाज सेवा के महान काम के लिए धन्यवाद भी दिया प्रतिनिधिमंडल में झांसी जिला अध्यक्ष अभिनंदन जैन नगर अध्यक्ष बबीना शैलेश सोनू शिवहरे, संदीप श्रीवास्तव झांसी नईम खान बबीना संजीव लाल गौतम बबीना शामिल रहे
ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट

