हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगढ़ में वर्षों पुराना जमीन विवाद अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। गांव निवासी मुल्ला पुत्र बुदई ने आरोप लगाया है कि विपक्षी हंसराम पुत्र रामभजन जबरन उनके मकान की सहन की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। इस मामले को लेकर दीवानी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है, जिसमें न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाए रखने का स्पष्ट आदेश भी दिया जा चुका है।
इसके बावजूद विपक्षी द्वारा दबंगई दिखाते हुए जबरदस्ती निर्माण कराने और रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित का कहना है कि वह एक गरीब और कमजोर व्यक्ति है, जबकि विपक्षी रसूखदार और गुंडा किस्म का व्यक्ति है। आए दिन उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे पूरा परिवार दहशत में जीने को मजबूर है।
पीड़ित ने बताया कि विपक्षी और उसके साथियों द्वारा कई बार लड़ाई झगड़ा किया गया है और खुलेआम कहा जा रहा है कि यदि निर्माण कार्य का विरोध किया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो चुकी है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
मुल्ला का आरोप है कि विपक्षी उनके मकान के सामने नाले पर पुलिया बनाकर रास्ता निकालना चाहता है, जिससे भविष्य में सरकारी दुलिया बांधने की जगह भी समाप्त हो जाएगी। यह न केवल अवैध है बल्कि न्यायालय के आदेश का खुला उल्लंघन भी है।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक हरदोई को प्रार्थना पत्र देकर मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि विपक्षी को सहन की भूमि पर जबरन निर्माण करने और रास्ता कायम करने से रोका जाए तथा जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
गांव में इस विवाद को लेकर तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो मामला गंभीर रूप ले सकता है।
अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस संवेदनशील मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और एक गरीब परिवार को दबंगों के आतंक से कब राहत मिलती है।

