क्वार्टइट निष्कर्षन हेतु जनसुनवाई बाटीगुडा के ग्रामीण ने किया किया खनन का कड़ा विरिध ।

Date:

एंकर;-रत्नगर्भ कालाहाण्डी विभिन खनिजो के समुद्र है अब तक विभिन्न कंपनियो की नजर इस पर है यदि खनिजो का दोहन किया गया तो जंगल नस्ट हो जाएगा और हम बर्बाद हो जाएंगे । डूंगर पहाड़ी हमारे देवता है । इस जंगल के शिखर पर हमारी देवी माँ वास है । वे सुख दुख में हमारे साथ है । हमने जंगल को बचाने के लिए अनेक कष्ठ सहे है। हम जीवन देगेंगे मगर खनिजो का दोहन नही होने देँगे । जिस स्थान पर हमारी मा रहती थी उसे कभी नष्ट नही होने दिया जाएगा, यह बात आज कोकसरा ब्लॉक बाटी गुडा में क्वाटर जइट निष्करण हेतु आयोजित जनसुनवाई में उपस्थित निवासियों कहि सेकड़ो पुरुषों और महिलाओं ने इस खनन का विरोध किया और बैठक को बीच मे ही छोड़ कर चले गए ।
छेत्रिय राज्य प्रदूष्ण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशासन द्वारा मंगलर को कोकस्ररा ब्लॉक मोटेर पंचायत के बाटी गुडा खेल मैदान में यह जनसुवाई शिविर का आयोजन किया गया प्रसासन ने बाटी गुडा गॉव के पास पहाड़ी से 7,68 हेक्टर खनन पट्टा छेत्र तक प्रति वर्ष44,487,8मेट्रिक टन क्वाटर्जीइट खनन की अनुमति के लिए ग्रामीणों से चर्चा की इस जनसुनवाई में धर्मगढ़ की उप – जिला अधिकारी प्रेभा अग्रवाल,अपर जिला अधिकारी बेटरू दिप , कोकसरा तहसीलदार चिकरेंद्र बिहारी ए , के . भोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।
सबसे पहले प्रसासन ने खनिज खनन के बाद लोगो को विभिन्न सुविधाओ ओर क्षेत्र के विकाश के लिए किए जा रहे कार्यो के बारे में बताया और जब उन्होंने इस मामले पर ग्रामीणों की रे मांगी तो ग्रामीणों इसका विरोध किया और जनसुनवाई से बाहर चले गए परिणामस्वरूप जनसुनवाई बैठक भंग हो गया ।
कालाहाण्डी ( ओड़िसा) से

ई खबर मीडिया के लिए यादव की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related