चतरा, 8 अगस्त :
चतरा जिला के सिकीद पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि की दबंगई और रंगदारी वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तिजुआ गांव के मूल निवासी बाजो तुरी ने चतरा पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि पंचायत मुखिया तारो तुरी और उसके सहयोगियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और रंगदारी के रूप में उनसे 52,000 रुपये ऐंठ लिए।
शिकायत में बाजो तुरी ने बताया कि वे इन दिनों भुइयां डीह गांव में अपने परिवार के साथ रहकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं। आरोप है कि 3 अगस्त को मुखिया तारो तुरी, शंकर तुरी, संतोष तुरी, मनोज तुरी, मंगरी देवी और विरेंद्र तुरी समेत कई लोग उनके घर में जबरन घुस आए और बाजो तुरी, उनकी पत्नी बाढ़ो देवी, बहू स्पा देवी समेत बच्चों के साथ मारपीट की।
पीड़ित परिवार ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया, तो दबंगों ने कहा कि “यहां रहना है तो रंगदारी देनी होगी, वरना जान से मार देंगे।” डर के कारण पीड़ित परिवार ने अपनी जमीन बेचकर 40,000 रुपये एक व्यक्ति पिंटू भुइयां के माध्यम से मुखिया को ट्रांसफर किए और बाकी रकम बकरी, मुर्गी बेचकर दी।
बाजो तुरी ने यह भी बताया कि दबंगों के डर से वह अपने पूरे परिवार के साथ जंगल में छिपकर रह रहे हैं। इसी दौरान आरोपियों ने उनके घर का ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपये के गहने, कपड़े व जरूरी दस्तावेज भी चुरा लिए। वहीं बड़ी बहू स्पा देवी के घर में भी मारपीट कर ताला लगा दिया गया, जिससे पूरा परिवार बेघर हो गया है।
पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है

