आजमगढ़। कैथियात एक्सप्रेस में सवार होकर दिल्ली जाने निकला 25 वर्षीय सूरज चार दिनों से लापता है। आजमगढ़ जिले की सगड़ी तहसील के शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी हवलदार ने थककर अब प्रशासन के आगे गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उन्होंने स्टेशन से लेकर गांव-शहर तक हर जगह तलाश की, लेकिन बेटे का कहीं पता नहीं चल पा रहा।
घटना 4 नवंबर 2025 की शाम की है। सूरज आजमगढ़ स्टेशन से कैथियात एक्सप्रेस में दिल्ली की ओर रवाना हुआ था। परिजनों के अनुसार सूरज का पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता था और दो-तीन बार पहले भी दिल्ली जाकर मजदूरी कर चुका है।
घर से निकलते समय उसने ब्राउन रंग की शर्ट पहन रखी थी, रंग गेहुँआ बताया गया है और पैरों में चप्पल थी। दाहिने पैर में हल्की चोट भी थी। परिवार ने बताया कि ट्रेन में बैठते समय उसने फोन किया था, लेकिन इसके बाद उसका नंबर 7318291340 लगातार स्विच ऑफ आ रहा है।
पिता हवलदार ने बताया कि उन्होंने बिलरियागंज थाने में आवेदन दिया है। आवेदन पड़ोसी अजय सरोज के नाम पर दर्ज किया गया है क्योंकि वही सूरज को स्टेशन तक छोड़े थे। परिवार का आरोप है कि थाने में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, न ही किसी पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच की।
हवलदार का दर्द भरे शब्दों में कहना है, “हम गरीब लोग हैं। जितना हो सका उतना खोजबीन की, लेकिन अब दम टूट रहा है। न ट्रेन में पता चला, न किसी स्टेशन से कोई खबर मिली। चार दिन हो गए, कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। घर में रो-रोकर सबका बुरा हाल है।”
परिवार ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को सूरज के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाने या नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
संपर्क नंबर:
9873212663
अजय सरोज (ग्राम पड़ोसी)
परिवार का कहना है कि सूरज की सुरक्षित वापसी ही उनकी अंतिम उम्मीद है। प्रशासन से मांग की गई है कि लापता युवक की तलाश तेज की जाए और रेलवे, दिल्ली पुलिस व संबंधित थानों को तत्काल सूचना भेजकर युवक का पता लगाने में मदद की जाए।
—

