‘केजीएफ’ में नजर आए फेमस एक्टर हरीष राय का निधन हो गया है। एक्टर गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया है। उनकी मौत की खबर से इंडस्ट्री में शोक व्याप्त है।
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। फेमस और दिग्गज एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है। एक्टर की मौत ने लोगों को चौंका दिया है। केजीएफ में चाचा के किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह वाले हरीश अब इस दुनिया में नहीं रहे। वो लंबे वक्त गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और इस बीमारी से जंग लड़ते हुए उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। ‘ओम’ में ‘डॉन राय’ के रोल से उन्हें प्रसिद्धी मिली थी। एक्टर को क्या हुआ था और उनकी मौत कैसे हुई, चलिए आपको बताते हैं।
इस बीमारी से थे ग्रसित
हरीश राय लंबे समय से थ्रोट कैंसर से जूझ रहे थे। उनकी यह गंभीर बीमारी धीरे-धीरे उनके पेट तक फैल गई थी, जिससे उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। पिछले कुछ महीनों से हरीश राय का स्वास्थ्य बेहद नाजुक था। उनका शरीर कमजोर हो गया था और पानी भर जाने के कारण उनका पेट सूज गया था। उनके प्रशंसक लगातार सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे। उन्होंने अपनी इस गंभीर बीमारी के बारे में खुद हेल्थ अपडेट भी साझा की थी और बताया था कि उनके लिए ये वक्त कितना मुश्किल था।
सामने आई थी उनकी हालत
कुछ समय पहले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर गोपी गौडू ने उनसे मुलाकात की थी और एक वीडियो साझा किया था, जिसमें हरीश राय ने खुलकर अपने इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील की थी। उन्होंने बताया था कि वे ठीक होने के बाद फिर से अभिनय की दुनिया में लौटना चाहते हैं, लेकिन इलाज का खर्च उनके बस से बाहर होता जा रहा था। मीडिया से बातचीत में उन्होंने इलाज के खर्च का खुलासा करते हुए बताया था कि एक इंजेक्शन की कीमत 3.55 लाख रुपये है और डॉक्टरों ने 63 दिनों में तीन इंजेक्शन का एक चक्र सुझाया था, जिसकी लागत करीब 10.5 लाख रुपये पड़ती थी।
इलाज के लिए चाहिए थी बड़ी रकम
कई मरीजों को 17 से 20 इंजेक्शन तक की जरूरत पड़ती है, यानी कुल इलाज पर लगभग 70 लाख रुपये तक का खर्च आने का अनुमान था। जब उनसे पूछा गया कि क्या ‘केजीएफ’ स्टार यश उनकी मदद कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘यश ने पहले भी मेरी मदद की है, लेकिन मैं हर बार उनसे मदद नहीं मांग सकता। एक व्यक्ति कितना कर सकता है? मैंने उन्हें अपनी मौजूदा हालत के बारे में नहीं बताया है, लेकिन मुझे यकीन है कि अगर उन्हें पता चला तो वे जरूर मेरे साथ खड़े होंगे। वे इस वक्त अपनी फिल्म टॉक्सिक में व्यस्त हैं, लेकिन वे हमेशा बस एक कॉल की दूरी पर हैं। मैंने अपने परिवार से कहा है कि अगर मेरे साथ कुछ हो जाए तो वे उनसे संपर्क करें। मुझे पूरा विश्वास है कि यश पीछे नहीं हटेंगे।’
इन फिल्मों में किया काम
हरीश राय ने अपने लंबे करियर में कन्नड़, तमिल और तेलुगु सिनेमा में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं। ‘ओम’, ‘समारा’, ‘बैंगलोर अंडरवर्ल्ड’, ‘जोड़ी हक्की’, ‘राज बहादुर’, ‘संजू वेड्स गीता’, ‘स्वयंवर’, ‘नल्ला’ और ‘केजीएफ’ के दोनों अध्यायों में उनके सशक्त अभिनय को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। दर्शकों के दिलों में वे हमेशा एक मजबूत और संवेदनशील कलाकार के रूप में जीवित रहेंगे।

