ईशा अंबानी के बेटे को राधिका खूब लाड करती हैं और इसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है। रोते हुए बच्चे के चेहरे पर राधिका ने मैजिकल अंदाज में हंसी ला दी और अब इसका क्यूट वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंबानी फैमिली और पीरामल फैमिली एक इवेंट में साथ नजर आई। ईशा अंबानी, आनंद पीरामल के साथ नीता अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट भी मौजूद रहीं। इस दौरान ईशा अंबानी अंबानी के बेटे और राधिका मर्चेंट के बीच एक क्यूट मोमेंट की झलक देखने को मिली। दोनों के बीच की प्यारी बॉन्ड भी उजागर हुई और ये भी साफ हुआ कि राधिका मर्चेंट बच्चों को कितना प्यार करती हैं। सामने आया ये क्यूट वीडियो काफी वायरल हो रहा और लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
रोने लगा कृष्णा
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंच पीरामल और अंबानी परिवार नजर आ रहा है। इस दौरान ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का बेटा भी मंच पर मौजूद है और इसी दौरान वो रोने लगता है। नीता अंबानी के पास राधिका पहुंचती हैं और झट से कृष्णा को अपनी गोद में लेती हैं। इसके बाद वो उसे लेकर नीचे उतरती हैं। रास्ते में मिलते हर शख्स से मुस्कुरा कर बातें करते हुए वो पास में बैठे क्लासिकल म्यूजिशियन्स के पास पहुंचती हैं। इस दौरान वो कृष्णा को गोद में उठाए रखती हैं और उनको लुभाने वाली बाते बताती हैं ताकि वो चुप हो जाएं।
राधिका ने किया लाड
जैसे ही राधिका मर्चेंट बांसुरी बजा रहे शख्स के पास जाती हैं तो कृष्णा भी उनके साथ उसे देखने लगता है। वो उसको गोद में लिए हुए ही डांस करती हैं और ऐसे में वो झट से खुश हो जाता है और रोना बंद करके म्यूजिशियन्स को देखने लगता है। ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है और इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर जाहिर हो रहा है कि राधिका की बच्चों संग काफी अच्छी बॉन्डिंग है और अपनी मामी वाली ड्यूटीज को काफी अच्छे से निभाती हैं। सामने आए वीडियो में आप राधिका मर्चेंट को ग्रीन सूट में देख सकते हैं, वो बिल्कुल सिंपल लुक में नजर आ रही हैं और अपनी अदाओं से दिल जीत रही हैं।
लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। फैंस इन पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘राधिका परफेक्ट मामी हैं और वो बच्चों को काफी ज्यादा प्यार करती हैं।’ एक शख्स ने लिखा, ‘राधिका मर्चेंट की श्लोका और ईशा दोनों के ही बच्चों के साथ अच्छी बॉन्ड है।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘राधिका ने कैसे झट से ईशा के बेटे को चुप करा दिया, वो काफी अच्छी मम्मी बनेंगी।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘अब तो राधिका को भी बेबी प्ला कर ही लेना चाहिए।’

