रोहित शर्मा फिर रचेंगे इतिहास? सिर्फ 41 रन जड़ते ही सचिन-विराट के स्पेशल क्लब में हो जाएगी एंट्री

Date:

रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। रांची में खेले गए पहले ODI में रोहित के बल्ले से शानदार अर्धशतक निकला। अब दूसरे ODI में हिटमैन की नजरें बड़ी पारी खेलने पर लगी हैं।

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में व्यस्त है। रांची में 3 मैचों की ODI सीरीज का आगाज हुआ। पहले मैच में विराट कोहली ने जहां शानदार शतक जड़ा तो वहीं, रोहित शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 3 शानदार छक्के लगाए और शाहिद अफरीदी का ODI में सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त किया। अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भी रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा।

रोहित इतिहास रचने की दहलीज पर
दरअसल, रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे ODI मैच में 41 रन बनाते ही बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगे। अगर ऐसा करने में रोहित कामयाब हो जाते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 20000 रन पूरे हो जाएंगे। इस तरह वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। भारत की ओर से अब तक सिर्फ 3 क्रिकेटर ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बना सके हैं। इनमें सचिन और विराट के अलावा राहुल द्रविड़ का नाम भी शामिल है। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले दुनिया के 14वें बल्लेबाज बनेंगे।
ABD छूट जाएंगे पीछे?
रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 503 मैचों में 19959 रन बनाए हैं, जिसमें 50 शतक और 110 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरे ODI में अगर रोहित 56 रन बनाते हैं तो वह 20 हजार इंटरनेशनल का आंकड़ा पार करने के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में एबी डिविलियर्स को भी पछाड़ देंगे। डिविलियर्स के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 20014 रन दर्ज हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर (IND) – 34357
कुमार संगकारा (एशिया/ICC/SL)- 28016
विराट कोहली (IND) – 27808
रिकी पोंटिंग (AUS/ICC) – 27483
महेला जयवर्धने (एशिया/SL) – 25957
जैक कैलिस (Afr/ICC/SA) – 25534
राहुल द्रविड़ (एशिया/ICC/IND) – 24208
ब्रायन लारा (ICC/WI) – 22358
जो रूट (ENG) – 21774
सनथ जयसूर्या (एशिया/SL) – 21032
शिवनारायण चंद्रपॉल (WI) – 20988
इंजमाम-उल-हक (एशिया/ICC/PAK) – 20580
एबी डिविलियर्स (अफ्रीका/SA) – 20014
रोहित शर्मा (भारत) – 19959

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच नए दौर की वार्ता भी रही बेनतीजा, अब क्या होगा?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता अब तक...

उस्मानिया विश्वविद्यालय कैंपस में B.Tech छात्र ने की आत्महत्या, माता-पिता ने इस बात को लेकर डांटा था

उस्मानिया विश्वविद्यालय (ओयू) कैंपस में एक छात्र ने सुसाइड...